थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि हादसे में पाल सेपुर निवासी रमेश पुत्र पूंजा मीणा, सिंघटवाड़ा निवासी अमरचंद पुत्र कान्हा मीणा, सेमारी निवासी गोविंद पुत्र कान्हा, पहाड़ीझाड़ोल निवासी भैरूलाल पुत्र मांगीलाल ढोली, दिनेश राम ढोली, डाकन कोटड़ा निवासी मंजू पत्नी सुरेश मीणा, मान पुत्र सुरेश, उदयपुर निवासी पूनम पत्नी रोहित मेघवाल घायल हो गए। घायलों को पलोदड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। वहीं, गंभीर घायलों को उदयपुर चिकित्सालय रेफर किया गया।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
मौके पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने हादसे को लेकर आक्रोश जताया। बताया कि उदयपुर से जयसमंद के बीच कई विकट मोड है। यहां नाम का मेगा हाइवे है तो बीच-बीच में से खराब हो रहा है। इस हाइवे से उदयपुर, मध्यप्रदेश, बांसवाड़ा, सलूम्बर जिले से हजारों की संख्या में राहगीर गुजरते है। जल्द ही सड़क को फोरलेन बनाया जाए। साथ ही आए दिन होने वाली दुर्घटना को देखते हुए पलोदडा उप स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि बुधवार को भी यहां भीषण सड़क हुआ था। जहां कार व बस की टक्कर से तीन जनों की मौत हो गई थी।