राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को उदयपुर जिले के प्रतापनगर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजेश कुमार मीणा को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट उदयपुर को परिवादी ने सोमवार को शिकायत दी थी कि पुलिस थाना प्रतापनगर के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक की ओर से परिवादी को पुलिस थाना प्रतापनगर, उदयपुर में दर्ज प्रकरण में उसके एवं उसकी कार का नाम निकालने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। वहीं रिश्वत नहीं देने पर जेल में बंद करने की धमकी दी गई है।
यह वीडियो भी देखें
आरोपी से पूछताछ जारी
इस पर रिश्वत मांग सत्यापन रूबरू वार्ता कराई गई, जिसमें आरोपी की ओर से परिवादी से 15 हजार रुपए की मांग करते हुए 10 हजार रुपए लेने की सहमति देने की पुष्टि हुई। इसके बाद ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश कुमार मीणा निवासी गांव बडापाल, देवल पुलिस थाना सदर जिला डूंगरपुर हाल सहायक उप पुलिस निरीक्षक, प्रतापनगर थाना, जिला उदयपुर को परिवादी से अपनी मांग अनुसार 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया और रिश्वत राशि बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।