scriptराणा सांगा को लेकर दिए बयान पर भड़की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कहा-सपा सांसद को इतिहास का ज्ञान नहीं | Deputy CM Diya Kumari reached Udaipur Arvind Singh Mewar paid tribute at City Palace | Patrika News
उदयपुर

राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर भड़की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कहा-सपा सांसद को इतिहास का ज्ञान नहीं

Diya Kumari Udaipur Tour: उदयपुर पहुंची राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है।

उदयपुरMar 23, 2025 / 02:29 pm

Anil Prajapat

Diya-Kumari
उदयपुर। उत्तरप्रदेश से सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर दिए गए बयान से समूचे मेवाड़ में गुस्सा है। रविवार को उदयपुर पहुंची राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है।

संबंधित खबरें

डिप्टी सीएम दिया कुमारी आज उदयपुर पहुंची, जहां पूर्व राजपरिवार के दिवंगत सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को सिटी पैलेस में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अरविंद सिंह मेवाड़ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही दिया कुमारी ने अरविंद सिंह के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ व अन्य परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना जताई।

सपा नेता का बयान गलत

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के बयान पर कहा कि उनका बयान गलत था। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है। विपक्ष बिना उचित शोध और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ ऐसे बयान दे रहा है। राणा सांगा ने मातृभूमि के लिए बहुत युद्ध लड़े थे। ऐसे व्यक्तित्व के लिए इस तरह की ओझी टिप्पणी करना बहुत ही गलत है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सपा नेता को बताया अल्पबुद्धि

बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत उदयपुर आए थे। केंद्रीय ने मेवाड़ घराने के अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सपा नेता रामजीलाल सुमन के बयान पर कहा था कि ऐसे अल्पबुद्धि लोग जिनको न तो इतिहास का ज्ञान है और न ही भारत के इतिहास की परंपरा के प्रति सम्मान है। राणा सांगा के लिए हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Hindi News / Udaipur / राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर भड़की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कहा-सपा सांसद को इतिहास का ज्ञान नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो