scriptयहां करोड़ों खर्च करने के बावजूद सूखे नल, बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण | Patrika News
उदयपुर

यहां करोड़ों खर्च करने के बावजूद सूखे नल, बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

सलूम्बर जिले के कूण ग्राम पंचायत का मामला: पानी की टंकियां बनी शोपीस, ग्रामीण बोले- कनेक्शन तो मिले लेकिन पानी नहीं, मजबूरी में कुएं-ट्यूबवेल का सहारा

उदयपुरApr 29, 2025 / 12:31 am

Shubham Kadelkar

मानपुरियों का गुड़ा में बनी पानी की टंकी

दीनबंधू वैष्णव/कूण. सलूम्बर जिले के कूण ग्राम पंचायत क्षेत्र में इन दिनों करोड़ों की लागत से जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी सहित पूरी जलापूर्ति व्यवस्था ठप है। ग्रामीणों ने बताया कि कूण में प्रतापगढ़ की भागल, केलवा व बेड़ासोटा तीनों के लिए कुल 1.97 करोड़ की लागत से टंकी बनाई गई। वहीं, मानपुरियों का गुड़ा में भी 97 लाख की लागत से का निर्माण पूरा हो चुका है। गांव में पेयजल सप्लाई के कनेक्शन तक हो चुके है। इसके बावजूद विगत तीन महीनों से दर्जनों गांवों में पेयजल के आमजन तरस रहे है। बताया गया कि योजना की शुरुआत के समय पेयजल आपूर्ति बराबर होती थी, लेकिन अब तीन माह से जलापूर्ति बंद कर दी गई। जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि योजना के तहत उस समय प्रत्येक कनेक्शन के लिए लगभग 300 रुपए लिए थे। ठेकेदार ने कहीं तो नल कनेक्शन कर दिए और कहीं पर बाकी है। कई जगह ऐसी भी है, जहां पाइप लगाया तो कहीं प्लास्टिक के पाइप पड़े हुए है। काम अधूरे होने से आमजन को अभी तक पेयजल नहीं मिल पाया है। ऐसे में मजबूरन निजी ट्यूबवेल व कुएं से पानी लाना पड़ रहा है। सरकार ने योजना के तहत लाखों की लागत से टंकी का निर्माण तो कर दिया, लेकिन आज तक आमजन के घर-घर तक पानी नहीं पहुंचा पाई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।
गांव के गोदा डांगी, प्रकाश डांगी, सूरज मेघवाल, राधा मेघवाल व सकूडी डांगी ने बताया कि आज दिन तक नलों में पानी नहीं आया है। डेढ़ साल पहले कूण के केलवा, प्रतापगढ़ की भागल व बेडासोटा में ग्रामीण जल योजना की टंकियां बनी हुई है। केलवा गांव में लगभग 70 से 80 घरों की बस्ती है, जहां 75 प्रतिशत कनेक्शन दिए है, 25 प्रतिशत कनेक्शन बाकी है। चार-पांच महीने से वहां पर भी पानी नहीं आ रहा है।
वार्डपंच लक्ष्मण मीणा व रामलाल मीणा ने बताया कि गर्मी के चलते पानी की समस्या शुरू हो गई है। कुएं में भी पानी नहीं बचा है। सप्लाई भी नहीं हो रही है। इधर, कालबेलिया बस्ती में सोलर पनघट लगा हुआ है, जहां मोटर चोरी हो गई, ऐसे में अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई। प्रतापगढ़ की भागल में 70 घरों की बस्ती है। हैंडपंप में भी रुक-रुक कर पानी आने से समस्या बनी हुई है। गांव के हरीश मीणा, अणदाराम मीणा, धर्मा मीणा, पाला मीणा, पप्पूलाल मीणा, गंगाराम मीणा सहित ग्रामवासियों ने समस्या के समाधान की मांग की है।

इनका कहना है…

मानपुरियों का गुड़ा गांव के कुएं व ट्यूबवेल में पानी नहीं है। बारिश भी बराबर हो नहीं रही है। नई ट्यूबवेल की जल्द व्यवस्था करते है।

-युवराज सिंह, जेईएन, जलदाय विभाग
प्रतापगढ़ की भागल, बेडासोटा व केलवा के लिए ट्यूबवेल का प्रस्ताव भेज दिया है। अभी कुओं में पानी नहीं है।

-धर्मचंद मीणा, प्रशासक, कूण

पानी की समस्या के लिए जलदाय विभाग को अवगत कराया है। टंकी बनाई गई, लेकिन आज दिन तक पानी नहीं आया।
-लालू राम मीणा, समाजसेवी

Hindi News / Udaipur / यहां करोड़ों खर्च करने के बावजूद सूखे नल, बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो