scriptउदयपुर में दुबई से संचालित 5 करोड़ की ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 4 लैपटॉप और 23 मोबाइल जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार | Online betting racket worth Rs 5 crore operated from Dubai busted in Udaipur laptops and mobiles seized | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में दुबई से संचालित 5 करोड़ की ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 4 लैपटॉप और 23 मोबाइल जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

Online Betting Racket: उदयपुर में प्रतापनगर थाना पुलिस ने दुबई से संचालित 5 करोड़ से ज्यादा के ऑनलाइन गेम का पर्दाफाश किया है। चार लैपटॉप, 23 मोबाइल, बैंक खातों का हिसाब, राउटर और बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामग्री जब्त की।

उदयपुरJul 18, 2025 / 08:13 am

Arvind Rao

Online Betting Racket

आरोपी गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)

Online Betting Racket: उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दुबई से संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई में पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपए के ऑनलाइन सट्टे का लेन-देन सामने आने का दावा किया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

संबंधित खबरें


डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह और प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने पावर हाउस देबारी स्थित आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां एक फ्लैट में चल रहे इस ऑनलाइन सट्टे का संचालन वेबसाइट रॉकीबुक डॉट कॉम की मास्टर ID के माध्यम से किया जा रहा था। आरोपी चार अलग-अलग वेबसाइट्स पर दांव लगवाकर लोगों से करोड़ों की सट्टेबाजी करवा रहे थे।


संदिग्ध दस्तावेज जब्त


पुलिस ने मौके से चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट्स की जानकारी, राउटर और बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने करीब 5 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब होने की बात कबूली है।


ये आरोपी गिरफ्तार


सचिन जैन – नीमच कैंट, मध्यप्रदेश
नवीन पंवार सरगरा – प्रतापनगर, जोधपुर
ओमनारायण खटीक – गिलूंड रेलमगरा, राजसमंद
कश्यप जैन – घाणेराव देसूरी, पाली
अजय खटीक – गिलूंड रेलमगरा, राजसमंद
महेश काकड़ विश्नोई – दुदीया, जोधपुर
अभिषेक उर्फ अभि प्रजापत – नीमच कैंट, मध्यप्रदेश

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में दुबई से संचालित 5 करोड़ की ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 4 लैपटॉप और 23 मोबाइल जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो