scriptराहत: डायलिसिस के मरीजों के लिए आरएनटी में ही बनेगा फिस्टुला, जन्मजात विकृतियां भी होगी ठीक | Patrika News
उदयपुर

राहत: डायलिसिस के मरीजों के लिए आरएनटी में ही बनेगा फिस्टुला, जन्मजात विकृतियां भी होगी ठीक

किडनी व प्लास्टिक सर्जरी के मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा अहमदाबाद, नेफ्रोलॉजी में एसएमएस से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.बेनीवाल की नियुक्ति, प्लास्टिक सर्जन के रूप में एम्स से प्रशिक्षित डॉ.चौधरी देंगे सेवाएं

उदयपुरJan 15, 2025 / 12:38 am

अभिषेक श्रीवास्तव

उदयपुर. किडनी व प्लास्टिक सर्जरी के मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें इन रोगों के उपचार के लिए निजी चिकित्सालय व अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में इनका यहां आरएनटी के सुपर स्पेशिलियिटी विभाग में निशुल्क उपचार होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि डायलिसिस के मरीजों के लिए एवी फिस्टुला भी यहीं बनेगा तो जन्मजात विकृतियां भी प्लास्टिक सर्जरी से ठीक होगी। आरएनटी में इन रोगों के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नेफ्रालॉजी व प्लास्टिक सर्जरी के लिए दो चिकित्सक उपलब्ध करवाए है। सरकार के आदेश पर नेफ्रोलॉजी विभाग में जयपुर एसएमएस से प्रोफेसर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.पंकज बेनीवाल की नियुक्ति हुई है, वहीं प्लास्टिक सर्जन के रूप में एम्स से प्रशिक्षित डॉ. विकास चौधरी ने यहां ज्वाइन किया है। गौरतलब है कि नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. मुकेश बडज़ात्या व प्लास्टिक सर्जरी में डॉ.आर.के.पालीवाल के जाने के बाद से यह विभाग खाली थे और मरीज काफी परेशान हो रहे थे।

मरीज नहीं होंगेे परेशान, यहीं बनेगा फिस्टुला

आरएनटी में डायलिसिस के मरीजों के लिए एवी फिस्टुला की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को निजी अस्पताल व अहमदाबाद जाना पड़ रहा था। अब सुपर स्पेशलियिटी में इसकी सुविधा होने से फिस्टुला यहीं बनाया जा सकेगा। चिकित्सकों का कहना है कि किडनी के मरीज के खून को शुद्ध करने के लिए डायलिसिस मशीन का नियमित उपयोग होता है तो फिस्टुला का बनाया जाना आवश्यक है। वॅस्क्युलर एवं प्लास्टिक सर्जन हाथ की वेन को आर्टरी से जोडकऱ फिस्टुला बनाते है।

जन्मजात विकृतियां भी हो पाएगी ठीक

एमबी अस्पताल में लम्बे समय बाद वापस प्लास्टिक सर्जरी भी हो पाएगी। इस पद पर डॉ. चौधरी की नियुक्ति हुई है। चौधरी ने बताया कि अस्पताल में अब स्तन कैंसर पीडि़त महिलाओं में ऑपरेशन के बाद हुई विकृति को ठीक करना, पुरुषों में स्तन में चर्बी के ऑपरेशन, बच्चों में जन्मजात विकृतियां, डायबिटिज के रोगियों में होने वाले गहरे घाव, बर्न के बाद हुए कांटक्चर, लम्बे समय से चोट के निशान, हाथ अंगुली के कटने पर व अन्य ऑपरेशन के बाद की विकृति में सहित मरीजोंं को कई तरह के उपचार मुहैया हो सकेंगे।

इस दिन रहेगी इनकी ओपीडी

नेफोलॉजी विभागाध्यक्ष- डॉ. पंकज बेनीवाल

बुधवार व शनिवार- एसएसबी कमरा नम्बर-2

प्लास्टिक सर्जन- डॉ.विकास चौधरी

बुधवार व शनिवार- एसएसबी कमरा नम्बर 10

इनका कहना है

राज्य सरकार जहां मरीजों को निशुल्क इलाज के लिए बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है। आरएनटी में भी इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आरएनटी में नेफ्रोलॉजी विभाग खाली था, वहीं प्लास्टिक सर्जन की भी कमी खल रही थी। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दोनों विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है। अब मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में इनका निशुल्क उपचार हो पाएगा।
डॉ. विपिन माथुर, प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर

Hindi News / Udaipur / राहत: डायलिसिस के मरीजों के लिए आरएनटी में ही बनेगा फिस्टुला, जन्मजात विकृतियां भी होगी ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो