scriptश्रमदान कर बहाया पसीना, जगमगा उठी गोगुंदा की राठौड़ बहुजी की प्राचीन बावड़ी | Patrika News
उदयपुर

श्रमदान कर बहाया पसीना, जगमगा उठी गोगुंदा की राठौड़ बहुजी की प्राचीन बावड़ी

अमृतं जलम् अभियान के तहत गोगुंदा में आयोजन: युवाओं सहित प्रबुद्धजनों ने निभाया फर्ज

उदयपुरApr 03, 2025 / 11:57 pm

Shubham Kadelkar

निखरी बावड़ी

गोगुंदा. राजस्थान पत्रिका की ओर से अमृतं जलम् अभियान के तहत गुरुवार को राजपूतों की सेहरी के मुरलीधर मंदिर के समीप राठौड़ बहुजी की बावड़ी पर श्रमदान किया गया। मुरलीधर मंदिर सेवा समिति की ओर से श्रमदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ। जो दोपहर तक जारी रहा। जहां स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि सहित कई प्रबुद्धजनों ने अपनी सेवाएं देकर बावड़ी की साफ-सफाई की। बावड़ी के अंदर पत्थर, बाहर उगी झाड़ियां, प्लास्टिक की थैलियां सहित कचरे को साफ किया गया। नवयुवकों ने पानी के अंदर काई को भी साफ किया। जिससे श्रमदान के बाद बावड़ी जगमगा उठी।
मंदिर से जुड़े कल्याण सिंह झाला ने बताया कि पूर्व राजराणा की पत्नी राठौड़ बहुजी ने बावड़ी का निर्माण करवाया था। मंदिर में स्वच्छ जल और पुजारी के स्नान के लिए समीप ही बावड़ी का निर्माण करवाया। यह बावड़ी लगभग 300 साल पुरानी है। कस्बे में सभी पौराणिक मंदिर के समीप बावड़ी है, पूर्व में रानियों की ओर से अपने निजी खर्चे से बावड़ी का निर्माण करवाया जाता था। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में जब अकाल पड़ा था, तब कई परिवार वाले यहां से पानी ले जाते थे।

इन्होंने निभाई भागीदारी

श्रमदान के दौरान मुरलीधर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष राजसिंह झाला, विजय सिंह झाला, कल्याण सिंह झाला, पुष्पेन्द्रसिंह झाला, कैलाश लोढ़ा, गोपाल लोढ़ा, सुनील लोढ़ा, रविराज सिंह, प्रताप सिंह झाला, हरिसिंह झाला, करण सिंह, गोपाल सिंह झाला, राज्यवर्धन सिंह झाला, लोकेंद्र सिंह झाला, निर्भय सिंह राठौड़, भैरूसिंह राठौड़, पंकज वैष्णव, गोपाल दास वैरागी, आशीष झा, दिनेश वैष्णव, शशिपुरी गोस्वामी, कन्हैयालाल गमेती, रामसिंह राठौड़, कमलेश, लेहरू लाल, विजय सिंह झाला, जीवन सिंह चौहान, सूर्य प्रताप सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

Hindi News / Udaipur / श्रमदान कर बहाया पसीना, जगमगा उठी गोगुंदा की राठौड़ बहुजी की प्राचीन बावड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो