राज्य सरकार ने 55 साल बाद नगर निगम की शहरी सीमा का विस्तार करते हुए 19 पंचायतों के 33 गांवों को शामिल किया। निगम टीम ने इन गांवों की जनसंख्या को शहरी सीमा में शामिल करते हुए यह आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंचाया। इसके साथ 10 नए वार्ड का गठन करते हुए प्रत्येक की जनसंख्या निकाली। नए वार्डों का एरिया पेराफेरी गांव से ही लगते कई वार्डों में ही शामिल होने से कई वार्डों का दायरा व जनसंख्या बढ़ गई। जनसंख्या में वार्ड-1 बडग़ांव और अंतिम वार्ड- 80 बेदला के शामिल करने से पूरे शहर के सभी वार्डों के नम्बर व रहवासियों के पते बदल गए हैं।
इन 33 गांवों को शामिल करने से बढ़ी जनसंख्या
बडग़ांव, हवाला कला, हवाला खुर्द, बेदला, बेदला खुर्द, भुवाणा, रूपनगर, सापेटिया, सुखेर, शोभागपुरा, रेबारियों का गुड़ा, रघुनाथपुरा, सीसारमा, बलीचा, धोल की पाटी, सवीनाखेड़ा, नेला, जोगी तालाब, देवाली, बिलिया, फांदा, तीतरड़ी, गुखर मगरी, देबारी, झरणों की सराय, धोलीमगरी, बेड़वास, रकमपुरा, कलड़वास, मनवाखेड़ा, कानपुर, आयड़ ग्रामीण, देवाली (फतहपुरा)।
राजस्थान पत्रिका की मुहिम
राजस्थान पत्रिका ने शहरी सीमा के विस्तार को लेकर निगम मांगें विस्तार, सुविधाओं की दरकार को लेकर अभियान चलाते हुए सिलसिलेवार खबरें चलाई थी। खबरों के बाद निगम आयुक्त रामप्रकाश के निर्देशन में राजस्व शाखा की टीम ने सर्वे कर प्रस्ताव बनाते हुए जिला कलक्टर को भेजा था। कलक्टर अरविंद पोसवाल ने इसे राज्य सरकार को भिजवाया। मंथन के बाद सरकार ने शहरी सीमा के विस्तार पर मुहर लगाई थी।