scriptPatrika Pre-Budget Survey: पांच साल में 30% लोगों की भी माली हालत नहीं हुई बेहतर, महंगाई-बेरोजगारी सबसे बड़ी चिंता | Patrika pre-budget survey: 33 percent expect employment roadmap, 26 percent expect relief in income tax | Patrika News
राष्ट्रीय

Patrika Pre-Budget Survey: पांच साल में 30% लोगों की भी माली हालत नहीं हुई बेहतर, महंगाई-बेरोजगारी सबसे बड़ी चिंता

Patrika pre-budget survey: संसद में शनिवार को पेश होने वाले मोदी 3.0 सरकार के पहले पूर्ण बजट में देश के 40 फीसदी लोग महंगाई पर नियंत्रण और 32 फीसदी लोग रोजगार बढ़ाने यानी बेरोजगारी पर नियंत्रण चाहते हैं।

भारतFeb 01, 2025 / 09:52 am

Shaitan Prajapat

Patrika pre-budget survey: संसद में शनिवार को पेश होने वाले मोदी 3.0 सरकार के पहले पूर्ण बजट में देश के 40 फीसदी लोग महंगाई पर नियंत्रण और 32 फीसदी लोग रोजगार बढ़ाने यानी बेरोजगारी पर नियंत्रण चाहते हैं। देश की जनता इन दोनों ही मुद्दों को अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं लेकिन आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार के कामकाज को 76 फीसदी लोग 100 में से 50 से ज्यादा नंबर देते हैं। यानी उनका मानना है कि सरकार इस मोर्चे पर ठीक काम कर रही है। बजट से पूर्व देश भर में पत्रिका की ओर से करवाए गए ऑनलाइन सर्वे में लोगों की यह राय सामने आई है। सर्वे में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी राय रखी। जानते हैं सर्वे के नतीजे…

बजट में सबसे अधिक फोकस किस पर होना चाहिए?

(a) महंगाई नियंत्रण 40%
(b) रोजगार बढ़ाने पर 32%
(c) बुनियादी ढांचा विकास 5%
(d) शिक्षा-स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा पर जोर 23%

केंद्र के बजट से सबसे बड़ी उम्मीद क्या है?

(a)इनकम टैक्स में राहत – 26%
(b) युवाओं के लिए रोजगार का रोडमैप 33%
(c) स्वरोजगार के लिए सस्ता कर्ज 10%
(d) मध्यम व कमजोर वर्ग के लिए राहत की घोषणाएं 31%

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है?

(a) बेरोजगारी 45%
(b) आय में असमानता 18%
(c) महंगाई 24%
(d) क्लाइमेट चेंज 2%
(e) अपर्याप्त बुनियादी ढांचा 11%

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/national-news/patrika-pre-budget-survey-33-percent-expect-employment-roadmap-26-percent-expect-relief-in-income-tax-19362587" target="_blank" rel="noopener">Patrika pre-budget survey: पांच साल में एक तिहाई लोगों की भी माली हालत नहीं हुई बेहतर, महंगाई-बेरोजगारी सबसे बड़ी चिंता


किस मद में बजट बढ़ाया जाना चाहिए?

(a) बुनियादी ढांचा विकास 19%
(b) शिक्षा और स्वास्थ्य 42%
(c) रक्षा एवं रक्षा अनुसंधान 5%
(d) कृषि एवं ग्रामीण विकास 24%
(e) शहरी नागरिक सुविधाएं 10%
Patrika pre-budget survey

मोदी सरकार में बजट घोषणाओं पर अमल कैसा रहता है

(a) अच्छा 48%
(b) खराब 22%
(c) पता ही नहीं चलता 30%

यह भी पढ़ें

Budget 2025: 2024 में सस्ती हुई थी ये चीज़ें, जानिए 2025 में क्या हो सकता है सस्ता-महंगा

पिछले पांच साल में आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रही?


(a) अच्छी हुई 29%
(b) खराब हुई 34%
(c) पहले जैसी ही है 37%

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को 100 में से कितने अंक?

(a)100 – 17 %
(b)75 – 29%
(c)50 – 30%
(d)25 – 16%
(e)0 – 8%

Hindi News / National News / Patrika Pre-Budget Survey: पांच साल में 30% लोगों की भी माली हालत नहीं हुई बेहतर, महंगाई-बेरोजगारी सबसे बड़ी चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो