धमकियां देकर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार। (फोटो- पत्रिका)
राजस्थान के उदयपुर की वल्लभनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला के साथ मिलकर हनी ट्रेप व बलात्कार के केस में फंसाने की धमकियां देकर फिरौती मांगने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही छीना गया सम्पूर्ण माल बरामद किया।
थाना अधिकारी दिनेश पाटीदार ने बताया कि करणपुर निवासी गोपी लाल पुत्र भूरा गुर्जर ने 18 मई को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि तीन-चार दिन से कविता शर्मा नाम की लड़की का फोन आ रहा था, जिसने 15 मई को वल्लभनगर मिलने बुलाया। बाइक पर बरकटों की मगरी करणपुर जाते समय दो बाइक पर उसकी गैंग के सदस्य मिले, जिन्होंने उसके साथ मारपीट कर उससे मोबाइल व बाइक छीन ली।
जान से मारने की धमकी
साथ ही जान से मारने और बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकियां देकर जबरन बाइक पर बीच में बैठाकर नवानिया होते हुए व रास्ते में सुनसान जगहों पर रुकते हुए मारपीट की। बाद में आवरी माता मंदिर के पास धर्मशाला में कमरा लेकर मारपीट की। उसके पहनी रामनामी सोने की दो मादलियों सहित कान की दो सोने की बालियां एवं 11,500 रुपए लूट लिए। रात में बंधक बनाकर रखा व पांच लाख रुपए नहीं देने पर महिला से बलात्कार का मामला दर्ज कराने व जान से मारने की धमकियां दीं।
यह वीडियो भी देखें
आरोपियों ने उसके मोबाइल से गोपीलाल को फोन कर फिरौती की रकम मांगी और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने टीम का गठन किया व सादा वस्त्रों में अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी की। पुलिस ने मामले में मुख्य सरगना अगोरिया थाना भदेसर हाल लसडाण निवासी दशरथ सिंह उर्फ शैतान सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह राजपूत, काट का कुआं, महाराज की खेड़ी, पुलिस थाना डबोक निवासी मोती लाल पुत्र उदा डांगी, केवलपुरा थाना बड़ी सादड़ी चित्तौडगढ निवासी दीपक पुत्र गोपाल भाट को गिरफ्तार किया।