scriptUdaipur Crime : उदयपुर की फतहसागर सुसाइड मिस्ट्री में आया ट्विस्ट, बहन ने लगाया जीजा पर हत्या का आरोप | Udaipur Crime Fatehsagar Suicide Mystery Twist Sister brother in law Accused of Murder | Patrika News
उदयपुर

Udaipur Crime : उदयपुर की फतहसागर सुसाइड मिस्ट्री में आया ट्विस्ट, बहन ने लगाया जीजा पर हत्या का आरोप

Udaipur Crime : उदयपुर की फतहसागर में शव मिलने के मामले ने बुधवार को नया मोड़ आया। मृतका की बहन ने जीजा पर बहन की हत्या कर शव पानी में फेंकने का आरोप लगाया।

उदयपुरFeb 27, 2025 / 11:03 am

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur Crime Fatehsagar Suicide Mystery Twist Sister brother in law Accused of Murder
Udaipur Crime : उदयपुर की फतहसागर में मंगलवार शाम को शव मिलने के मामले ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया। मृतका की बहन ने जीजा पर बहन की हत्या कर शव पानी में फेंकने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

उपचार के दौरान आस्था की हुई मौत

थानाधिकारी मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि फतहसागर में बिजूड़ा बिछीवाड़ा निवासी सविता परमार (46 वर्ष) पत्नी दीताराम हड़ात का शव मिला था। उसके पति दीताराम ने बताया कि उसकी पुत्री आस्था एक साल से बीमार थी, जिसका इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान 23 फरवरी को आस्था की मौत हो गई। उनके साथ सविता की एक सहेली आदित्या भी थी। शव लेकर वे उदियापोल पहुंचे थे कि आदित्या और सविता लघु शंका के बहाने उतर गई और कहीं चली गई। दोनों के नहीं मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट सूरजपोल थाने में दर्ज करवाई थी। सविता का शव मंगलवार सुबह और शाम को आदित्या का शव मिला था।

आदित्या के शव की पहचान बहन ने की

मृतका की पहचान कांकरा डूंगरा पाटिया नयागांव निवासी आदित्या (20 वर्ष) पुत्री मोहनलाल खराड़ी के रूप में हुई। जिसकी शिनाख्त अदकालिया सलूम्बर में रह रही उसकी छोटी बहन गायत्री खराड़ी ने की। उसने आशंका जताई कि दीता ने ही बहन आदित्या की हत्या कर शव फेंका। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। सविता सलूम्बर में मीनाक्षी कॉलेज में मैनेजमेंट संबंधी काम करती थी और आदित्या इसी कॉलेज में पढ़ाती थी।
यह भी पढ़ें

विधानसभा में पलटूराम को खेद व्यक्त करना था, जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, जानें किस दिग्गज नेता पर साधा निशाना

आदित्या भी साथ में उदयपुर हुई रवाना

आदित्या की छोटी बहन ने रिपोर्ट में बताया कि अदकालिया में किराए के कमरे में दोनों बहनें रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसी मकान में विजूड़ा बिछीवाड़ा निवासी सविता परमार, उसका पुत्र दीपेश, पुत्री आस्था और उसका पति दीताराम रहते थे। 22 फरवरी को दीताराम कमरे पर आया और बताया कि आस्था की तबीयत खराब है। उस दौरान रात 11 बजे दोनों बहनें उनके कमरे पर गए तो सविता व दीता के बीच में जोरदार झगड़ा हो रहा था। उन्होंने दोनों बहनों से कहा कि गाड़ी में उदयपुर चलना है। आस्था की तबीयत खराब होने के कारण आदित्या उनके साथ उदयपुर के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें

जयपुर में सिटी बसों में असुरक्षित हैं बेटियां, घूरती रहती हैं गंदी नजरें, लापरवाह हैं जिम्मेदार

युवती की बहन ने भी लगाया आरोप

छोटी बहन ने आरोप लगाया कि 25 फरवरी की शाम को फतहसागर से बड़ी बहन आदित्या का शव मिलने से उसे शंका है कि उसकी बहन की हत्या कर शव पानी में फेंका गया।

Hindi News / Udaipur / Udaipur Crime : उदयपुर की फतहसागर सुसाइड मिस्ट्री में आया ट्विस्ट, बहन ने लगाया जीजा पर हत्या का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो