उदयपुर से असारवा पैसेंजर ट्रेन इलेक्ट्रिक पॉवर से चली
उदयपुर से असारवा तक के ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा होने के बाद इस लाइन पर पहली बार इलेक्ट्रिक पॉवर से पैसेंजर ट्रेन रविवार तड़के दौड़ी। इंदौर से आई वीरभूमि एक्सप्रेस सुबह करीब पौने पांच बजे असारवा के लिए रवाना हुई। शाम को ट्रेन फिर से इलेक्ट्रिक पॉवर के साथ ही लौटी।
असारवा से लौटी वीरभूमि एक्सप्रेस।
उदयपुर. उदयपुर से असारवा तक के ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा होने के बाद इस लाइन पर पहली बार इलेक्ट्रिक पॉवर से पैसेंजर ट्रेन रविवार तड़के दौड़ी। इंदौर से आई वीरभूमि एक्सप्रेस सुबह करीब पौने पांच बजे असारवा के लिए रवाना हुई। शाम को ट्रेन फिर से इलेक्ट्रिक पॉवर के साथ ही लौटी। रेलवे ने इस रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन होने के बाद रोजाना चलने वाली वीरभूमि एक्सप्रेस और सप्ताह में दो दो दिन चलने वाली कोटा-असारवा-कोटा एक्सप्रेस को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का निर्णय लिया था। ऐसे में इलेक्ट्रिक इंजन से पहली पैसेंजर ट्रेन रविवार को उदयपुर से असारवा तक चली।
Hindi News / Udaipur / उदयपुर से असारवा पैसेंजर ट्रेन इलेक्ट्रिक पॉवर से चली