इनका कहना है… विद्यालय में पोषाहार के गेहूं खत्म होने की सूचना हमारे द्वारा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदराणा के प्राचार्य को दी गई थी। वर्तमान में खिचड़ी के लिए चावल भी बाजार से खरीद कर ला रहे है।
-गोपीलाल लूर, प्रधानाध्यापक, राप्रावि बड़ला फला राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ला फला में पोषाहार के गेहूं खत्म होने की सूचना ब्लॉक कार्यालय को दी गई थी। पोषाहार के गेहूं पहुंचे या नहीं इस संबंध में जानकारी नहीं है।
-शेख नाजिया हसन, प्रधानाचार्य, राउमावि बदराणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ला फला में पोषाहार के गेहूं खत्म होने की सूचना नहीं मिली। ऐसा मामला है तो कल ही ठेकेदार को पाबंद कर पोषाहार के गेहूं भिजवाने की व्यवस्था कर दी जाएगी।
-पवन कुमार रावल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, झाड़ोल