कुछ ऐसे थे मौके के हालात
छात्रा रीना ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11.30 बजे जितेंद्र-डिम्पल के कमरे से झगड़े की तेज आवाज आई तो वह बाहर निकली। उसने आरोपी और डिम्पल को भागते हुए देखा। डिम्पल के कपड़ों पर भी खून था। कमरे में झांका तो जितेंद्र का खून से लथपथ शव पड़ा था। चाकू भी मौके पर ही पड़ा था।अनसुलझे सवाल
1. आरोपी नरसी मीणा सीधे जितेंद्र-डिम्पल के कमरे में पहुंच गया, तो उसे इनके रहने का ठिकाना किसने बताया?2. हत्या के बाद नरसी के पीछे डिम्पल क्यों भागी? वह घबराहट में भागी या हत्या में उसकी भी भूमिका रही है?
3. घटना रविवार सुबह हुई, तो क्या आरोपी को पता था कि जितेंद्र और डिम्पल रविवार को घर पर ही मिलेंगे?
4. अगर डिम्पल की भूमिका संदिग्ध है तो क्या वजह रही कि लिव इन में रहने के बाद भी वह पति के संपर्क में आई?
5. डिम्पल ने हत्या से कुछ देर पहले ही वॉट्सएप प्रोफाइल पर जितेंद्र के साथ का फोटो लगाया था, इसके पीछे की क्या सोच रही?
ऐसे चला घटनाक्रम
-11.37 बजे आरोपी पहुंचा-11.40 बजे भागकर निकला
-11.45 बजे पुलिस को सूचना
-12.00 बजे पुलिस पहुंची
-04.50 बजे रिपोर्ट ली गई
-06.30 बजे पोस्टमार्टम हुआ
पुलिस ले रही गतिविधियों की जानकारी
पुलिस ने मकान मालिक गौरव मेनारिया और पास के कमरे में रहने वाली छात्रा से जानकारी ली। छात्रा ने जितेंद्र और डिम्पल के कामकाज, व्यवहार की जानकारी दी। बताया कि दोनों साथ ही हॉस्पिटल जाते और शाम को आते थे। डिम्पल ने ही जितेंद्र के साथ भागकर शादी करने की बात बताई थी।पत्नी ने युवती की पति से करवाई दोस्ती, फिर कमरे में ले जाकर किया गैंगरेप; VIDEO बनाकर दी धमकी
इनका कहना है
घटना को बहुत कम समय में अंजाम दिया गया, इसलिए एकाएक आरोपी के भागने पर भी लोगों को पता नहीं चला। महिला के लिव इन में रहने के कारण उसका पति नाराज था। इसी वजह से हत्या की है। महिला की भूमिका संदिग्ध है या नहीं, यह जांच की जा रही है। डिम्पल और उसके आरोपी पति की तलाश में टीमें भेजी गई है।-उमेश कुमार ओझा, एएसपी सिटी