scriptभाजपा विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की गोली मारकर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी | BJP MLA Satish Malviya brother shot his son murder case sensation spread in ujjain news | Patrika News
उज्जैन

भाजपा विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की गोली मारकर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

ujjain news : घटिया विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल सिंह मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

उज्जैनFeb 03, 2025 / 01:01 pm

Faiz

ujjain news
ujjain news : मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। जिले की घटिया विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही 30 वर्षीय बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
बताया आरोपी पिता ने अपने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोलियां मारी हैं। एक गोली उसके सिर में लगी, जबकि दूसरी उसकी छाती को चीरते हुए पार निकल गई, जिससे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जिले के माकड़ौन इलाके में सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। घटना के बाद युवक को माकड़ौन से उज्जैन स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- MP News Today Live : मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज, यहां पढ़ें 03 फरवरी के सभी ताजा समाचार

पूर्व विधायक का बेटा है मंगल मालवीय

ujjain news
बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद शादीशुदा था। उसका एक बेटा भी है। अरविंद को आपराधिक प्रवृत्ति का भी बताया जा रहा है। इधर, मंगल सिंह भी घर जमाई है। वह पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय का बेटा है।

पैसों के विवाद से शुरु हुई कहासुनी

मामले को लेकर एडिशनल एसपी पल्‍लवी शुक्ला का कहना है कि शुरुआती तफ्तीश के अनुसार, माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय से किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि, गुस्से में मंगल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मारी है।
खबर अपडेट हो रही है…

Hindi News / Ujjain / भाजपा विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की गोली मारकर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो