प्रभावित परिवारों को पहले ही नोटिस और मुआवजा दिया जा चुका है। 32 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा गया है। जबकि 7 मकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कार्रवाई का पहला चरण मकानों को हटाने पर केंद्रित है। इसके बाद सौहार्दपूर्ण तरीके से तकिया मस्जिद को हटाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बुलडोजर चलाकर आज करीब 50 मकानों को गिराया जा रहा है।
ये भी पढ़े- इस दिन इंदौर आएंगे सांसद राहुल गांधी, बाबासाहब आंबेडकर की जन्मस्थली में करेंगे रैली शांतिपूर्ण कार्रवाई के लिए सुरक्षा बल तैनात
एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि प्रशासन ने जून 2024 में भू-अर्जन का आदेश (land acquisition order) जारी किया था। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है, फिलहाल कारवाई जारी है। अभी किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया है आज पूरे दिन कारवाई जारी रहेगी। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि विरोध की स्थिति न बने इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 257 मकानों में से 7 का मामला अदालत में विचाराधीन है। 20 रहवासियों ने अभी तक मुआवजा नहीं लिया है। मुआवजा वितरण प्रक्रिया जारी है। एसडीएम राधेश्याम लक्ष्मीनारायण गर्ग ने बताया कि 2.25 हेक्टेयर भूमि पर महाकाल लोक का विस्तार किया जाएगा।