ये भी पढ़े-
Indigo Emergency Landing: इंदौर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मचा हड़कंप दिल्ली में चमके आर्यन चौहान
बता दें कि, BGMI प्रो सीरीज 2025 का फाइनल दिल्ली के यशोभूमि सेंटर में 4 से 6 जुलाई तक आयोजित हुआ था, जिसमें देशभर से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें आर्यन चौहान की टीम भी शामिल थी। आर्यन की टीम में उज्जैन के अलावा देवास, सूरत और रांची के भी खिलाड़ी शामिल थें। फाइनल जीतने के बाद अब ये टीम सऊदी अरब में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को लगभग 605 करोड़ रुपए पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी।
लॉकडउन में की कड़ी मेहनत
बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान आर्यन(Ujjain Aryan Chauhan) ने अपने स्किल्स को निखारना शुरू किया। सालों की प्रैक्टिस की ही परिणाम है कि, आज आर्यन चौहान का नाम अब सिर्फ गेमिंग की दुनिया में नहीं, बल्कि पूरे भारत में चर्चा का विषय है। उनकी जीत से पूरे उज्जैन को गर्व है। आर्यन की सफलता ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है।