scriptगर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा एलान, तीन स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात | good news western railways announcement to run three special train during summer vacation | Patrika News
उज्जैन

गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा एलान, तीन स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात

Good News For Summer Vacation of Western Railways: अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रेलवे ने आपको बड़ी खुशखबरी दी है, वेस्टर्न रेलवे ने Summer Vacation में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है…

उज्जैनApr 03, 2025 / 12:30 pm

Sanjana Kumar

Western Railway Indian Railway

good News Western Railway Indian Railway big Announcement of three Special Train during Summer Vacation

Good News: गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacation) में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) रतलाम मंडल से होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Indian Railway) का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, सूबेदारगंज और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेंगी।

मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल के फेरे बढ़ाए

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली मुंबई सेंट्रल-कटिहार (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है।
ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल), 5 अप्रेल से 26 अप्रेल 2025 तक, हर शनिवार, ट्रेन संया 09190 (कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल), 8 अप्रेल से 29 अप्रेल 2025 तक, हर मंगलवार। 

स्टॉपेज अपडेट: यह ट्रेन अब उधना के बजाय सूरत स्टेशन पर ठहरेगी। ट्रेन संया 09189 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 3 अप्रैल से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेन के ठहराव, आगमन, प्रस्थान समय और कोच संरचना में बदलाव नहीं है।

बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट के कोच संरचना में बदलाव

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर संचालित बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल (02133/02134) ट्रेन के कोच कंपोजिशन में बदलाव किया गया है।

ट्रेन संख्या 02133 (बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर) 7 जून और ट्रेन संया 02134 (जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस) 6 जून से परिवर्तित कोच संरचना के साथ चलेगी। संशोधित संरचना में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी श 2 एसएलआरडी कोच है। ट्रेन के समय व ठहराव में बदलाव नहीं किया है।

बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुफा. स्पेशल

ट्रेन संख्या 02200 (बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी), 5 अप्रैल से 28 जून 25 तक, शनिवार, बांद्रा टर्मिनस से शाम 5:10 बजे प्रस्थान, झांसी पहुंचने का समय-अगली सुबह 5. 00 बजे
ट्रेन संख्या 02199 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस), 3 अप्रैल से 26 जून 2025 तक, हर गुरुवार, झांसी से सुबह 4.50 बजे प्रस्थान, बांद्रा टर्मिनस पहुंचने का समय – अगले दिन शाम 4.10 बजे

स्टॉपेज: बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, राजगढ़, चाचौड़ा बीनागंज, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा, दतिया।

बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुफा.

ट्रेन संख्या 04126 (बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज)

8 अप्रेल से 1 जुलाई 2025 तक, हर मंगलवार, बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:15 बजे प्रस्थान, सूबेदारगंज पहुंचने का समय – अगले दिन शाम 5:00 बजे
ट्रेन संख्या 04125-(सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस)

7 अप्रेल से 30 जून 2025 तक, हर सोमवार, सूबेदारगंज से शाम 5:20 बजे प्रस्थान, बांद्रा टर्मिनस पहुंचने का समय – अगले दिन सुबह 9:30 बजे।

स्टॉपेज: बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर।

असारवा-कानपुर सेंट्रल स्पेशल

ट्रेन संख्या 01906 (असारवा-कानपुर सेंट्रल), 8 अप्रैल से 1 जुलाई 2025 तक, हर मंगलवार

असारवा से रात 9:15 बजे प्रस्थान, कानपुर सेंट्रल पहुंचने का समय – अगले दिन सुबह 7:00 बजे, ट्रेन संया 01905 (कानपुर सेंट्रल-असारवा)
7 अप्रैल से 30 जून 2025 तक, हर सोमवार, कानपुर सेंट्रल से रात 8:00 बजे प्रस्थान, असारवा पहुंचने का समय – अगले दिन सुबह 5:45 बजे

स्टॉपेज: हिमतनगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी, मावली, चंदेरिया, मांडलगढ़, बूंदी, केशोराय पाटन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा।

Hindi News / Ujjain / गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा एलान, तीन स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो