scriptएमपी के आदिम जाति कल्याण विभाग में मचा हंगामा, कमिश्नर के खिलाफ भड़के कर्मचारी | Employees demonstrated against Tribal Welfare Department Commissioner Shriman Shukla | Patrika News
उज्जैन

एमपी के आदिम जाति कल्याण विभाग में मचा हंगामा, कमिश्नर के खिलाफ भड़के कर्मचारी

Commissioner Shriman Shukla- मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला के खिलाफ कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। एक कर्मचारी को सस्पेंड किए जाने से नाराज कर्मचारियों ने भोपाल के सतपुड़ा भवन में स्थित दफ्तर में हंगामा कर दिया।

उज्जैनApr 02, 2025 / 08:33 pm

deepak deewan

Employees demonstrated against Tribal Welfare Department Commissioner Shriman Shukla

Employees demonstrated against Tribal Welfare Department Commissioner Shriman Shukla

Commissioner Shriman Shukla – मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला के खिलाफ कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। एक कर्मचारी को सस्पेंड किए जाने से नाराज कर्मचारियों ने भोपाल के सतपुड़ा भवन में स्थित दफ्तर में हंगामा कर दिया। नाराज कर्मचारियों ने कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों को मनाने के लिए अधिकारियों ने बंद कमरे में बातचीत की पेशकश की लेकिन वे खुले में चर्चा करने की बात कहते रहे। इतना ही नहीं, कर्मचारियों ने किसी भी अधिकारी का काम करने से भी इंकार कर दिया है।
मंत्रालय के पास स्थित सतपुड़ा भवन में बुधवार को जैसे ही दफ्तर खुला, हंगामा शुरू हो गया। आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने कमिश्नर श्रीमन शुक्ला के द्वारा एलडीसी के निलंबित करने का विरोध करते हुए नारेबाजी चालू कर दी।
यह भी पढ़ें

एमपी में कर्मचारियों, अधिकारियों की बढ़ गई सेलरी, नए वित्तीय वर्ष में भर जाएगी जेब


कर्मचारियों ने खूब हंगामा किया तो अधिकारियों ने इस मामले में समझौते के लिए बातचीत की बात कही। कर्मचारी संगठन और कर्मचारी इसके लिए तैयार हो गए लेकिन खुले में ही चर्चा करने के लिए जोर देते रहे।
हंगामा बढ़ता देखकर कार्यालय में पुलिस बुलानी पड़ी। इधर कर्मचारियों ने कमिश्नर श्रीमन शुक्ला के खिलाफ गेट पर बैठकर मीटिंग की। कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों ने ऐलान कर दिया कि आज दिन भर काम नहीं करेंगे। उन्होंने निलंबन समाप्त नहीं करने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी।

ऐसे शुरु हुआ विवाद

कर्मचारियों ने बताया कि सुबह कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने आदिम जाति कल्याण विभाग के एलडीसी हर्षपाल को फोन करते जल्दी कार्यालय बुलाया। वे करीब 10 बजे पहुंचे तो कमिश्नर उनपर बरस पडे और निलंबित करने की जानकारी दी। कर्मचारियों का आरोप है कि कमिश्नर ने एलडीसी को बोतल फेंककर मारी।

Hindi News / Ujjain / एमपी के आदिम जाति कल्याण विभाग में मचा हंगामा, कमिश्नर के खिलाफ भड़के कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो