Gudi Padwa 2025: कल हिन्दू नववर्ष की शुरूआत हो जाएगी, गुड़ी पड़वा के साथ ही लोग देवी मां की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि भी मनाएंगे। इस दिन ब्रह्म ध्वज प्रदेशभर के प्रमुख मंदिरों व संस्थाओं में भी फहराया जाएगा। मंदिरों में विशेष पूजा, भोग आरती और पंचांग पूजा होगी।
उज्जैन•Mar 29, 2025 / 10:24 am•
Sanjana Kumar
gudi Padwa 2025 कल, महाकाल के शिखर समेत एपी के हर मंदिर के शिखर पर फहराया जाएगा सूर्य के चिह्न वाला केसरिया ब्रह्म धवज.
Hindi News / Ujjain / गुड़ी पड़वा कल, महाकाल के शिखर समेत एमपी के हर मंदिर पर लहराएगा केसरिया ब्रह्मध्वज