scriptअगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ होगी बारिश, चेतावनी जारी | Heavy rain and strong winds alert in mp in next 24 hours | Patrika News
उज्जैन

अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ होगी बारिश, चेतावनी जारी

MP Weather: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

उज्जैनMay 16, 2025 / 10:38 am

Avantika Pandey

Heavy rain and strong winds alert

Heavy rain and strong winds alert

MP Weather: मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुरुवार का मौसम दो अलग-अलग रंगों में नजर आया। सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया और उमस ने पूरे दिन बेचैनी का माहौल बनाए रखा, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ली। बादल छा गए और कई इलाकों में हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई।
ये भी पढ़े – एमपी में गरज चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी

कई क्षेत्रों में हुई बारिश

सुबह 9 बजे के बाद से ही सूर्य की तेज किरणों के साथ बढ़ती नमी ने शहरवासियों को घर से बाहर निकलने में हिचकाया। दोपहर तक पारा चढ़ता रहा और हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस असहनीय हो गई। हालांकि, शाम करीब 5 बजे आसमान में बादल छाए और कुछ ही देर बाद कई क्षेत्रों में बारिश की फुहारें शुरू हो गईं। शहर के फ्रीगंज, टॉवर चौक, नानाखेड़ा, मंगलनाथ मार्ग और दुर्गा कॉलोनी क्षेत्र में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इसने वातावरण को ठंडा कर दिया और लोगों को राहत की सांस मिली।

अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश(Rain Alert) की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। जीवाजी वेधशाला के अनुसार अधिकतम तापमान 37, न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता सुबह 63 व शाम को 67 प्रतिशत आंकी गई, हवा 4 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।

Hindi News / Ujjain / अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ होगी बारिश, चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो