15 महीने में तैयार होगा अस्पताल
घट्टिया में बनने वाले अस्पताल को 15 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अस्पताल के बनने से यहां के 100 गांवों को फायदा पहुंचेगा। यहां के लोगों को इलाज के लिए पहले उज्जैन जाना पड़ता था, लेकिन अब घट्टिया में ही अस्पताल के निर्माण होने से इलाज के लिए उज्जैन नहीं पड़ेगा।
30 मेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती
आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश के चिकित्सा स्टाफ की 30000 हजार भर्तियां की जाएंगी। हम स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में घट्टिया में न सिर्फ अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा। बल्कि यहां पर पैरामेडिकल और मेडिकल स्टाफ की भर्ती भी की जाएगी।