scriptएमपी में खुलेगा 50 बेड का अस्पताल, 100 गांवों को मिलेगा फायदा | mp news 50-bed hospital will open in 100 villages will benefit | Patrika News
उज्जैन

एमपी में खुलेगा 50 बेड का अस्पताल, 100 गांवों को मिलेगा फायदा

MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शुक्रवार को उज्जैन के घट्टिया पहुंचे। यहां पर उन्होंने 50 बेड वाले अस्पताल का भूमिपूजन किया।

उज्जैनApr 05, 2025 / 01:44 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया को बड़ी सौगात मिली है। जहां डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने 9 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 50 बेड के अस्पताल का भूमिपूजन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने ऐलान किया है कि पूरे प्रदेश भर में चिकित्सा स्टाफ की 30 हजार भर्ती की जाएंगी

15 महीने में तैयार होगा अस्पताल


घट्टिया में बनने वाले अस्पताल को 15 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अस्पताल के बनने से यहां के 100 गांवों को फायदा पहुंचेगा। यहां के लोगों को इलाज के लिए पहले उज्जैन जाना पड़ता था, लेकिन अब घट्टिया में ही अस्पताल के निर्माण होने से इलाज के लिए उज्जैन नहीं पड़ेगा।

30 मेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती


आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश के चिकित्सा स्टाफ की 30000 हजार भर्तियां की जाएंगी। हम स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में घट्टिया में न सिर्फ अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा। बल्कि यहां पर पैरामेडिकल और मेडिकल स्टाफ की भर्ती भी की जाएगी।

Hindi News / Ujjain / एमपी में खुलेगा 50 बेड का अस्पताल, 100 गांवों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो