scriptअब एक ही बिल्डिंग में होंगे सभी सरकारी कार्यालय, खाली हो रही पुलिस कॉलोनी | mp news all government offices will be in one building, police colony is getting vacated | Patrika News
उज्जैन

अब एक ही बिल्डिंग में होंगे सभी सरकारी कार्यालय, खाली हो रही पुलिस कॉलोनी

MP News: अभी कलेक्टोरेट, एसपी ऑफिस और अन्य सरकारी विभाग शहर के अलग-अलग हिस्सों में संचालित हैं, जिससे आम जनता को भटकना पड़ता है। अब ये सभी दफ्तर एक संयुक्त भवन में होंगे।

उज्जैनJul 16, 2025 / 09:29 am

Avantika Pandey

All government offices will be in one building

All government offices will be in one building (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP News: उज्जैन शहर में बिखरे जिला कार्यालयों को अब एक छत के नीचे लाने की कवायद ज़मीन पर उतर रही है। फ्रीगंज पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बनने जा रही अत्याधुनिक कम्पोजिट बिल्डिंग को लेकर प्रशासन ने साइड क्लीयरेंस की कार्रवाई तेज कर दी है। इस भवन के लिए 18 जुलाई को टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, वहीं 104 सरकारी मकानों को खाली कराने का काम शुरू हो गया है।

टेंडर प्रक्रिया शुरू

अभी कलेक्टोरेट, एसपी ऑफिस और अन्य सरकारी विभाग(Government Offices) शहर के अलग-अलग हिस्सों में संचालित हैं, जिससे आम जनता को भटकना पड़ता है। अब ये सभी दफ्तर एक संयुक्त भवन में होंगे, जो लोकमित्र कॉलोनी (वर्तमान पुलिस क्वार्टर क्षेत्र) में बनाया जाएगा। अधिकांश क्वार्टर पुराने हैं, जिन्हें डिस्मेंटल करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

ऐसा होगा नया भवन?

  • 39,000 वर्ग मीटर में बनेगा प्रशासनिक परिसर
  • 2 बेसमेंट, 1 ग्राउंड, 6 फ्लोर, यानी कुल 7 मंजिला बिल्डिंग
  • तीन स्तरीय पार्किंग: बेसमेंट 1, 2 और ग्राउंड फ्लोर
  • सुविधाएं: वीसी कक्ष, कैफेटेरिया, लिफ्ट, अग्निशमन प्रणाली
  • 134.97 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी
  • निर्माण जिम्मेदारी बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को दी है।

टाइम लाइन

  • स्थान: पुलिस कंट्रोल रूम, फ्रीगंज
  • प्रभावित मकान: 104 पुलिस क्वार्टर
  • निर्माण लागत: 134.97 करोड़
  • निविदा: खुलने की तिथि: 18 जुलाई
कम्पोजिट बिल्डिंग निर्माण के लिए चिह्नित क्षेत्र में स्थित भवनों को खाली करने की सूचना पूर्व में ही दे दी थी। नए आवासीय भवन बनने इन्हें प्राथमिकता से पुलिसकर्मियों को आवंटित किया जाएगा। प्रदीप शर्मा, एसपी

Hindi News / Ujjain / अब एक ही बिल्डिंग में होंगे सभी सरकारी कार्यालय, खाली हो रही पुलिस कॉलोनी

ट्रेंडिंग वीडियो