49 हजार 421 नए वोटर्स के नाम जोड़े
6 जनवरी 2024 से लेकर 6 जनवरी 2025 तक जिले में 49 हजार 421 नए मतदाता जोड़े गए हैं। मतदाता सूची का दावे आपत्ति के बाद अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। साथ ही इसका वितरण समस्त बीएलओ को कर दिया गया है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर रंजना पाटीदार, निर्वाचन सुपरवाइजर राजेश वर्मा, विक्रम सिंह राठौर, आनन्द गोठी, मधुसूदन बैरागी, प्रमोद प्रजापति, सौरभ कोठारी और विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला का ईपी रेशो राज्य से ज्यादा
जिले का ईपी रेशो 67.74 है। यह राज्य के ईपी रेशो से अधिक है। बता दें कि प्रदेश का ईपी रेशो 63.08 है। विधानसभा क्षेत्रवार युक्तियुक्तकरण के बाद निर्वाचन आयोग से अनुमोदित नागदा खाचरोद में 3, महिदपुर में 1, तराना में 7, घट्टिया में 1, उज्जैन उत्तर में 10, उज्जैन दक्षिण में 8 और बड़नगर में 17 नवीन मतदान केन्द्र बनाएं हैं।