ये है पूरा मामला
चिमनगंज पुलिस ने बताया सलमान पिता अनवर खान निवासी मोहन नगर गली नंबर 2 ड्राइवर है। वह सुबह 8.30 बजे घर से काम पर जाने के लिए निकला था। मोहन नगर चौराहा पर पूर्व से परिचित कालियादेह गांव के रहने वाले अब्दुल रज्जाक और आशिक खान मिले। दोनों ने पोटली में हीरे दिखा इनकी कीमत 5 लाख रुपए और कहा तुरंत बेचना है जो भी रकम मिलेगी दे देंगे। इसी बीच यह भी ऑफर दे दिया कि तू जो भी रकम देगा वह रख लेंगे। बाद में दोनों ने उसे मात्र 50 हजार रुपए में पांच लाख के हीरे देने का करार कर लिया। ये भी पढ़ें:
एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन’, अब अचानक होगी चेकिंग ! रुपए देकर ले ली पोटली
लालच में आए सलमान ने तुरंत पांच हजार जो दे दिए और बाकी के 45 हजार रुपए कुछ ही देर में देने को बोला। इस पर रज्जाक और आशिक ने उसे रुपए लेकर आरडी गार्डी के पास बुलाया। घर से रुपए लेने के बाद सलमान आरडी गार्डी पहुंचा और रुपए देकर पोटली ले ली। इसके बाद वह ऑटो में बैठ घर लौट आया।
घर आते ही पोटली खोली तो पता चला कि चावल बंधे हैं। वह पोटली के साथ चिमनगंज थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने रज्जाक और आशिक के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 318 (4) में केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
कैश की थी जानकारी
देर रात को पुलिस ने रज्जाक और आशिक को पकड़ पूछताछ की तो पता चला कि दोनों को यह मालूम था कि सलमान के पास एक लाख रुपए करीब कैश है। इसी को हड़पने के लिए उन्होंने उसे ठगने का प्लान बनाया था।