तलवारबाजी में माहिर हैं प्रतीक
उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले प्रतीक सिसौदिया का पालन-पोषण ग्रामीण माहौल में हुआ। उनके पिता कैलाश सिसौदिया पंचायत समन्वय अधिकारी हैं। प्रतीक ने उज्जैन के कालिदास ऑक्सफोर्ड स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और आगे की पढ़ाई के लिए देवास चले गए। पढ़ाई के साथ उन्होंने तलवारबाजी भी सीखी और नेशनल लेवल के खिलाड़ी बने। पांचवें प्रयास में मिली यूपीएससी में सफलता
प्रतीक ने उज्जैन के सरकारी स्कूल से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इंदौर से स्नातक (बीए) किया। फिर दिल्ली जाकर चार साल तक यूपीएससी की तैयारी की। लगातार मेहनत के बाद उन्हें 5वें प्रयास में सफलता मिली। जैसे ही प्रतीक के यूपीएससी क्लियर करने की खबर आई तो उनके परिवार व मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई।प्रतीक की मां रश्मि सिसौदिया गृहिणी हैं, जबकि बहन डॉ. कृतिका सिसौदिया एमबीबीएस डॉक्टर हैं। परिवार के लोग और रिश्तेदार लगातार घर पहुंचकर प्रतीक को बधाइयां दे रहे हैं।