कितने गांवों से होकर गुजरेगा उज्जैन-गरोठ फोरलेन
उज्जैन-गरोठ फोरलेन 89 गांवों से होकर गुजरेगा। जिसमें उज्जैन के 13 गांव, घट्टिया के 10 गांव, महिदपुर के 20 गांव, बडौद के 11 गांव, डग के तीन गांव, गंगधार के 11 गांव, सुवासरा के 10 गांव, शामगढ़ के 7 गांव और गरोठ के 4 गांव शामिल हैं। यहां पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चलेंगी। जिससे उज्जैन से गरोठ तक सफर मात्र 1 से 1:30 घंटे में ही पूरा हो जाएगा।
यहां पर बनेगा टोल प्लाजा
उज्जैन-गरोठ फोरलेन सड़क पर टोल प्लाजा पानबिहार से पांच किलोमीटर आगे और जगोटी के पहले बनाया जाएगा। हालांकि, अभी टोल टैक्स में कितने रुपए देना है। इसकी दर तय नहीं की गई है।
जमीनों की कीमत बढ़ी
उज्जैन-गरोठ फोरलेन में ज्यादातर रास्ता सुनसान है। शहरी इलाका भी ग्रामीण क्षेत्र से दूर है। जिसकी वजह से फोरलेन से जुड़े हुए गांवों के जमीन की कीमत काफी बढ़ गई है।