scriptएमपी के 89 गांवों से होकर गुजरेगा फोरलेन, कुछ ही दिनों में सरपट दौड़ेंगे वाहन | ujjain-Garoth Fourlane will pass through 89 villages of MP | Patrika News
उज्जैन

एमपी के 89 गांवों से होकर गुजरेगा फोरलेन, कुछ ही दिनों में सरपट दौड़ेंगे वाहन

Ujjain-Garoth Fourlane: मध्यप्रदेश में उज्जैन-गरोठ फोरलेन सड़क परियोजना का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

उज्जैनFeb 24, 2025 / 05:12 pm

Himanshu Singh

Ujjain-Garoth Fourlane

Ujjain-Garoth Fourlane: मध्यप्रदेश में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से उज्जैन शहर को जोड़ने वाले फोरलेन में जल्द ही सरपट वाहन दौड़ेंगे। उज्जैन-गरोठ फोरलेन सड़क परियोजना की लागत 2660 करोड़ रुपए है। सड़क निर्माण का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

कितने गांवों से होकर गुजरेगा उज्जैन-गरोठ फोरलेन


उज्जैन-गरोठ फोरलेन 89 गांवों से होकर गुजरेगा। जिसमें उज्जैन के 13 गांव, घट्टिया के 10 गांव, महिदपुर के 20 गांव, बडौद के 11 गांव, डग के तीन गांव, गंगधार के 11 गांव, सुवासरा के 10 गांव, शामगढ़ के 7 गांव और गरोठ के 4 गांव शामिल हैं। यहां पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चलेंगी। जिससे उज्जैन से गरोठ तक सफर मात्र 1 से 1:30 घंटे में ही पूरा हो जाएगा।
दरअसल, उज्जैन-गरोठ फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा नवंबर 2022 में शुरु किया गया था। इस फोरलेन के काम को तेजी से कराने के लिए तीन हिस्सों में बांटा गया था। जिसके लिए जीएचवी, रवि इंफ्रा और एमकेसी इंफ्रा को जिम्मा सौंपा गया था।

यहां पर बनेगा टोल प्लाजा


उज्जैन-गरोठ फोरलेन सड़क पर टोल प्लाजा पानबिहार से पांच किलोमीटर आगे और जगोटी के पहले बनाया जाएगा। हालांकि, अभी टोल टैक्स में कितने रुपए देना है। इसकी दर तय नहीं की गई है।

जमीनों की कीमत बढ़ी


उज्जैन-गरोठ फोरलेन में ज्यादातर रास्ता सुनसान है। शहरी इलाका भी ग्रामीण क्षेत्र से दूर है। जिसकी वजह से फोरलेन से जुड़े हुए गांवों के जमीन की कीमत काफी बढ़ गई है।

Hindi News / Ujjain / एमपी के 89 गांवों से होकर गुजरेगा फोरलेन, कुछ ही दिनों में सरपट दौड़ेंगे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो