scriptसरकारी नौकरी पाने 454 ने दी परीक्षा, 96 हो गए अनुपस्थित | Patrika News
उमरिया

सरकारी नौकरी पाने 454 ने दी परीक्षा, 96 हो गए अनुपस्थित

शांतिपूर्ण हुई मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

उमरियाFeb 17, 2025 / 04:31 pm

Ayazuddin Siddiqui

शांतिपूर्ण हुई मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

शांतिपूर्ण हुई मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी को दो पाली में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक किया गया। प्रथम पाली की परीक्षा में शासकीय आदर्श महाविद्यालय डबरौंहा में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 300 परीक्षार्थियों में से 243 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 250 परीक्षार्थियों में से 211 ने परीक्षा दी, जबकि 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में शासकीय आदर्श महाविद्यालय डबरौंहा में 243 परीक्षार्थी, जबकि शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय मेें 211 परीक्षार्थी शामिल हुए।
परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श महाविद्यालय डबरौंहा तथा शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय उमरिया का सेवा निवृत्त आईएएस तथा परीक्षा के आब्जर्वर राज कुमार पाठक, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर शिवगोंविंद सिंह मरकाम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी बंजारे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ।
ये रहा प्रतिबंधित
दोनों परीक्षा केन्द्रों में धूप का चश्मा जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहा। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसे वालों को बांधने का क्लचर, बकल, घडी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमडे के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, पर्स, वॉलेट, टोपी, तावीज वर्जित रहा। परीक्षार्थियों को मोबाइल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुए लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं थी।

Hindi News / Umaria / सरकारी नौकरी पाने 454 ने दी परीक्षा, 96 हो गए अनुपस्थित

ट्रेंडिंग वीडियो