scriptकारों की भिड़ंत में बाल-बाल बचे एसपी, कई लोग हुए घायल | mp news SP narrowly escapes collision between cars, many people injured | Patrika News
उमरिया

कारों की भिड़ंत में बाल-बाल बचे एसपी, कई लोग हुए घायल

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया में रेलवे एसपी की कार एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एसपी बाल-बाल बच गए।

उमरियाJan 21, 2025 / 05:54 pm

Himanshu Singh

umaria news
MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया में रेलवे एसपी और दूसरे कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें एसपी बाल-बाल बच गए। हादसे में गाड़ी के सामने हिस्से को नुकसान पहुंचा है। साथ ही दूसरे कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरा मामला जोहिला पुल के पास पाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पर जबलपुर रेलवे एसपी की गाड़ी अनूपपुर की जा रही थी। इसी दौरान शहडोल से आ रही कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में रेलवे एसपी शिमाला प्रसाद बाल-बाल बच गए। दूसरी कार बीजेपी नेता की बताई जा रही है।

Hindi News / Umaria / कारों की भिड़ंत में बाल-बाल बचे एसपी, कई लोग हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो