scriptकलेक्टर ने कहा- घर-घर सर्वे से प्राप्त आवेदनों का तत्परता से करें निराकरण | Patrika News
उमरिया

कलेक्टर ने कहा- घर-घर सर्वे से प्राप्त आवेदनों का तत्परता से करें निराकरण

नौरोजाबाद के मुंडीखोली, मंगठार व पाली में जन कल्याण पर्व शिविरों का निरीक्षण किया

उमरियाDec 19, 2024 / 04:27 pm

Ayazuddin Siddiqui

नौरोजाबाद के मुंडीखोली, मंगठार व पाली में जन कल्याण पर्व शिविरों का निरीक्षण किया

नौरोजाबाद के मुंडीखोली, मंगठार व पाली में जन कल्याण पर्व शिविरों का निरीक्षण किया

जन कल्याण पर्व के तहत जिले के सभी जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के वार्डों में क्रमबद्ध तरीके से जन समस्या निराकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने करकेली जनपद पंचायत में नौरोजाबाद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 मुंडीखोली, पाली जनपद पंचायत अंतर्गत मंगठार तथा नगर पालिका पाली में आयोजित जन कल्याण पर्व शिविरों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को घर-घर सर्वे से प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण करने तथा जहां आवेदनों की संख्या कम है, वहां पुन: सर्वे कराने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने अमड़ी, उफरी तथा अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह ने चंदिया के वार्ड क्रमांक 2 में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
प्राप्त 100 आवेदनों में से 20 का किया गया निराकरण
नौरोजाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 मुंडीखोली में आयोजित शिविर में निरीक्षण के समय तक 40 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें संबल योजना, पेंशन, कल्याणी पेंशन, आहार अनुदान से संबंधित प्रकरण शामिल रहे। इन प्रकरणों में से 10 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया था। शिविर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में संचालित था। निरीक्षण के समय तहसीलदार नौरोजाबाद अभ्यानंद शर्मा उपस्थित रहे। पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगठार में आयोजित शिविर में 100 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमे पेंशन, पात्रता पर्ची, संबल योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड से संबंधित प्रकरण थे। इनमें से 20 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया था।
निरीक्षण के समय सीईओ जनपद पंचायत कुंवर कन्हाई, तहसीलदार नौरोजाबाद अभ्यानंद शर्मा, तहसीलदार पाली सनत सिंह, शिविर प्रभारी वंदना रत्नम उपस्थित रहीं। नगर पालिका पाली के वार्ड क्रमांक 2 में आयोजित शिविर में 54 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा, किसान सम्मान निधि, समग्र आईडी, संबल योजना आदि से संबंधित आवेदन शामिल हैं। इनमें से 8 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया था। शिविर में एसडीएम पाली टीआर नाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / कलेक्टर ने कहा- घर-घर सर्वे से प्राप्त आवेदनों का तत्परता से करें निराकरण

ट्रेंडिंग वीडियो