बाघिन ने एक दिन में दो लोगों पर किया अटैक
कुसमाहा ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिन में करीब 3 बजे राजबली बैगा पनपथा जा रहा था तभी कोठिया और कुसमाहा के बीच नाले के पास बाघिन अपने दो शावकों के साथ चिफी हुई थी। जैसे ही राजबली वहां से गुजरा तो बाघिन उस पर झपट पड़ी। बाघिन ने पीछे से उस पर हमला किया जैसे ही बाघिन के हमले की सूचना मिली तो रेंजर के साथ घायल हालत में राजबली को अस्पताल पहुंचाया। फिर उसी बाघिन ने शाम करीब 6 बजे गांव की उप सरपंच निर्जन बाई के पति बुल्लू बैगा पर हमला किया है।
गांव में दहशत, ग्रामीणों में गुस्सा
बाघिन के एक ही दिन में दो लोगों पर हमला करने से गांव में दहशत का माहौल है लोग डरे हुए हैं और उनका कहना है कि बाघिन आदमखोर हो चुकी है। बाघिन क आतंक से डरे हुए ग्रामीणों में पार्क प्रबंधन के प्रति गुस्सा भी है। उनका कहना है कि बाघिन पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुकी है अक्सर गांव के आसपास आती है इसके बावजूद पार्क प्रबंधन बाघिन को नहीं पकड़ रहा है। वहीं पार्क प्रबंधन की टीम बाघिन को गांव से दूर खदेड़ने की कोशिश कर रही है।