scriptचंबल बजरी लदे वाहन आमजन के लिए बने ‘यमदूत’ | Vehicles carrying gravel from Chambal became 'messenger of death' for common people | Patrika News

चंबल बजरी लदे वाहन आमजन के लिए बने ‘यमदूत’

शहर समेत जिले में अवैध बजरी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने चार दिन पहले शहर में चंबल नदी से सटे गांवों में बड़े स्तर पर अवैध बजरी स्टॉक को नष्ट कराया था लेकिन इसका असर दो दिन दिखा और फिर सडक़ों पर बजरी माफिया का अवैध बजरी का परिवहन शुरू हो गया।

Jul 03, 2025 / 06:07 pm

Naresh

चंबल बजरी लदे वाहन आमजन के लिए बने ‘यमदूत’ Vehicles carrying gravel from Chambal became 'messenger of death' for the common man
– पुलिस कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा अवैध बजरी परिवहन

– पुलिस ने हाल में कराया था भारी बजरी स्टॉक को नष्ट

– शहर में गुलाब बाग चौराहे के पास हुए हादसे से लोग भयभीत
धौलपुर. शहर समेत जिले में अवैध बजरी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने चार दिन पहले शहर में चंबल नदी से सटे गांवों में बड़े स्तर पर अवैध बजरी स्टॉक को नष्ट कराया था लेकिन इसका असर दो दिन दिखा और फिर सडक़ों पर बजरी माफिया का अवैध बजरी का परिवहन शुरू हो गया। शहर के व्यस्त चौराहे गुलाब बाग पर बजरी लदे ट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर से किशोरी की मौत से आमजन में दहशत है। हादसे में मृतका के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक बजरी फैला कर आसानी से भाग निकला। घटना ऐसे जगह हुई है, जहां दिनभर यातायात पुलिस की मौजूदगी रहती है लेकिन इसके बाद भी बजरी माफिया के लोग बेखौफ भाग निकले। यह घटना पहली नहीं है, इससे पहले भी बजरी लदे वाहनों की चपेट में आकर कई लोग दम तोड़ चुके हैं। कुछ समय पहले मचकुण्ड चौराहे पर एक महिला को भी अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रेक्टर-ट्राँॅली टक्कर मार भाग निकला था, महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। लोग बजरी लदे वाहनों को यमदूत कहने से भी नहीं चूक रहे हैं। उधर, पुलिस कार्रवाई जारी है लेकिन अवैध बजरी का परिवहन दिनोंदिन बढ़ रहा है।
जिले में इस साल जनवरी से मई तक अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ३७९५ टन बजरी जब्त की है। जबकि रेंज में पहले स्थान पर सवाईमाधोपुर जिला है, जहां पर 8703 अवैध बजरी पकड़ी गई है। यहां पर बनास बजरी निकलती है। उधर, निहालगंज थाना प्रभारी प्रवेन्द्र रावत ने बताया कि घटना कर भाग निकले ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश कर रहे है। जल्द गिरफ्त में होंगे।
नदी में जलस्तर बढऩे पर स्टॉक से सप्लाई

मध्यप्रदेश और राजस्थान सीमा पर बह रही चंबल नदी में जलस्तर बढऩे पर किनारे के घाटों से बजरी निकालने का काम अब बंद होने के कगार पर है। माफिया ने मानसूनी बरसात को देखते हुए पहले ही चंबल किनारे गांवों में कई स्थानों पर बजरी का अवैध स्टॉक कर रखा है। ऐसे की एक स्टॉक पर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के गांवों में कार्रवाई की थी। जिसमें सैकड़ों टन बजरी को नष्ट कराया गया था। पुलिस ने उक्त कार्रवाई में पांच अलग-अलग एफआइआर दर्ज की थी।
ऑन डिमांड सप्लाई, शहर में आसानी से पहुंच

पुलिस की कार्रवाई के बाद भी शहर अवैध बजरी की ऑन डिमांड सप्लाई हो रही है। ऑर्डर मिलने पर माफिया के लोग रात और सुबह के समय बजरी डाल कर भाग निकलते हैं। शहर में निर्माणाधीन स्थलों पर बजरी की इसकी गवाही हैं। पुलिस कार्रवाई के बाद बजरी माफिया ने भ्ीा ट्रेक्टर-ट्रॉली के दाम बढ़ा दिए हैंं।
रफ्तार और तेज शोरगुल ने आमजन को डराया

बजरी माफिया के वाहनों को तेज रफ्तार से दौडऩे और पुलिस कार्रवाई के भय से यह भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी स्पीड से गुजर रहे हैं। नतीजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। गुलाब बाग चौराहे पर हुई घटना भी इसी का नतीजा है। बजरी माफिया जल्दी से निकलने के प्रयास में बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंद दिया। जिसमें पुत्री ने दम तोड़ दिया। सडक़ पर निकलने समय यह सामने और दाए-बाएं चल रहे वाहनों को नहीं देखते हैं। इनकी अंधाधुंध रफ्तार ने लोगों को डरा रखा है।
भरतपुर रेंज में अवैध बजरी-पत्थर के खिलाफ कार्रवाई

जिला एफआइआर गिरफ्तार पत्थर बजरी वाहन

करौली 79 128 341 407 138

भरतपुर 28 25 225 0 31

स.माधो.141 147 36 8703 184
धौलपुर 188 93 729 3795 207

डीग 14 13 113 0 19

(नोट: बजरी व पत्थर टन में)

Hindi News / चंबल बजरी लदे वाहन आमजन के लिए बने ‘यमदूत’

ट्रेंडिंग वीडियो