scriptउन्नाव: 169 एटीएम कार्ड के साथ चार गिरफ्तार, आठ जिलों में मुकदमा दर्ज | Four arrested including accused of 25 cases with 169 ATM cards, case filed in eight districts | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव: 169 एटीएम कार्ड के साथ चार गिरफ्तार, आठ जिलों में मुकदमा दर्ज

Four arrested including accused of 25 cases with 169 ATM cards उन्नाव में पुलिस ने 169 एटीएम कार्ड के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो आइसीआइसीआइ एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आए थे। पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर लखनऊ सहित कई जिलों में मुकदमे दर्ज है।

उन्नावMar 08, 2025 / 05:41 pm

Narendra Awasthi

उन्नाव पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त
Four arrested including accused of 25 cases with 169 ATM cards उन्नाव में पुलिस ने 169 एटीएम कार्ड के साथ चार को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो फर्जी और दो ओरिजिनल नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों में दो प्रतापगढ़ और दो उन्नाव के रहने वाले हैं। जिनके खिलाफ लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, सीतापुर में मुकदमा दर्ज है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए जालसाजों ने कई घटनाओं में हाथ होना स्वीकार किया है। ‌ दही थाना पुलिस को यह सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें

पत्नी की प्रताड़ना से क्षुब्ध प्रोड्यूसर पति ने किया आत्महत्या, OTT पर रिलीज होने वाली है फिल्म

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि दही थाना में एटीएम कार्ड चेंज करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।‌ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलेंस और दही थाना पुलिस कार्य कर रही थी। इसी क्रम में दही थाना पुलिस ने किंग फैक्ट्री के आगे आइसीआइसीआइ एटीएम के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय सफेद रंग की ब्रेजा कर से आए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

ब्रेजा कार भी बरामद

जिनके पास से 169 एटीएम कार्ड पांच हजार रुपए नगद, चार नंबर प्लेट बरामद किया गया है। एटीएम कार्ड के संबंध में पकड़े गए। पूछताछ में एटीएम के अंदर और बाहर चारों लोग खड़े हो जाते हैं। पैसा निकालने आए लोगों के पिन देखकर एटीएम कार्ड की हेरा फेरी कर देते थे। यह वही एटीएम कार्ड है।

5 महीना पहले दर्ज हुआ था मुकदमा

5 महीना पहले आवास विकास कॉलोनी पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने आए व्यक्ति का एटीएम कार्ड हेरा फेरी करके बदल लिए। जिससे एलेन कूपर शोरूम में एटीएम कार्ड से खरीदारी की।‌ आज भी आइसीआइसीआइ एटीएम मशीन से पैसे निकालने आए थे‌। इस दौरान पकड़ लिए गए।

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते थे

सख्ती से पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि ब्रेजा कर उनके भाई इंद्रजीत की है। कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हुआ लोग हेरा फेरी करते थे। दही थाना पुलिस ने सूरज सिंह पुत्र स्व. शैलेन्द्र सिंह निवासी पूराचांद थाना औरास, रंजीत यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी बासुपुर लीलापुर प्रतापगढ़, शेखू उर्फ अभिषेक पुत्र विजय सिंह निवासी पूराचांद, औरास, आलोक कुमार पुत्र बालकृष्ण निवासी पूरे पाण्डे पतुनकी लीलापुर, प्रतापगढ़ शामिल है।

अभियुक्तों के ऊपर कई मुकदमे दर्ज

सूरज सिंह के खिलाफ कानपुर, रायबरेली, लखनऊ में 6 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि शेखू उर्फ अभिषेक के खिलाफ एक आलोक कुमार के खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दही थानाध्यक्ष संजीव कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीनानाथ यादव, सर्विलांस टीम से उपनिरीक्षक निखिलेश कुमार आदि शामिल थे।

Hindi News / Unnao / उन्नाव: 169 एटीएम कार्ड के साथ चार गिरफ्तार, आठ जिलों में मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो