उत्तर प्रदेश के उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि दही थाना में एटीएम कार्ड चेंज करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलेंस और दही थाना पुलिस कार्य कर रही थी। इसी क्रम में दही थाना पुलिस ने किंग फैक्ट्री के आगे आइसीआइसीआइ एटीएम के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय सफेद रंग की ब्रेजा कर से आए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
ब्रेजा कार भी बरामद
जिनके पास से 169 एटीएम कार्ड पांच हजार रुपए नगद, चार नंबर प्लेट बरामद किया गया है। एटीएम कार्ड के संबंध में पकड़े गए। पूछताछ में एटीएम के अंदर और बाहर चारों लोग खड़े हो जाते हैं। पैसा निकालने आए लोगों के पिन देखकर एटीएम कार्ड की हेरा फेरी कर देते थे। यह वही एटीएम कार्ड है।
5 महीना पहले दर्ज हुआ था मुकदमा
5 महीना पहले आवास विकास कॉलोनी पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने आए व्यक्ति का एटीएम कार्ड हेरा फेरी करके बदल लिए। जिससे एलेन कूपर शोरूम में एटीएम कार्ड से खरीदारी की। आज भी आइसीआइसीआइ एटीएम मशीन से पैसे निकालने आए थे। इस दौरान पकड़ लिए गए।
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते थे
सख्ती से पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि ब्रेजा कर उनके भाई इंद्रजीत की है। कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हुआ लोग हेरा फेरी करते थे। दही थाना पुलिस ने सूरज सिंह पुत्र स्व. शैलेन्द्र सिंह निवासी पूराचांद थाना औरास, रंजीत यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी बासुपुर लीलापुर प्रतापगढ़, शेखू उर्फ अभिषेक पुत्र विजय सिंह निवासी पूराचांद, औरास, आलोक कुमार पुत्र बालकृष्ण निवासी पूरे पाण्डे पतुनकी लीलापुर, प्रतापगढ़ शामिल है।
अभियुक्तों के ऊपर कई मुकदमे दर्ज
सूरज सिंह के खिलाफ कानपुर, रायबरेली, लखनऊ में 6 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि शेखू उर्फ अभिषेक के खिलाफ एक आलोक कुमार के खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दही थानाध्यक्ष संजीव कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीनानाथ यादव, सर्विलांस टीम से उपनिरीक्षक निखिलेश कुमार आदि शामिल थे।