scriptप्रेम प्रसंग में ब्लैकमेल: परेशान युवक ने मुम्बई में अपने आप को दी खौफनाक मौत, खड़े हुए रोंगटे | Young man in Mumbai committed horrific death by committing suicide, know why? | Patrika News
उन्नाव

प्रेम प्रसंग में ब्लैकमेल: परेशान युवक ने मुम्बई में अपने आप को दी खौफनाक मौत, खड़े हुए रोंगटे

Young man in Mumbai committed horrific death by committing suicide उन्नाव के रहने वाले युवक ने मुंबई में वीडियो बनाकर अपना दर्दनाक अंत कर लिया। हाथ की नसों को काटा, जहरीला पदार्थ खाया और फिर फांसी पर लटक आत्महत्या कर लिया।‌ जिसका उसने वीडियो बनाकर प्रेमिका को भेजा है।

उन्नावMar 04, 2025 / 05:49 pm

Narendra Awasthi

मृतक की फाइल फोटो
Young man in Mumbai committed horrific death by committing suicide उन्नाव में प्रेम प्रसंग के मामले में ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। प्रेमी मुंबई में रहकर रोजी-रोटी कमा रहा था। लेकिन प्रेमिका के ब्लैकमेल से इतना परेशान हो गया कि उसने अपने आप को दर्दनाक मौत दे दी। पहले हाथों की नस काटी, फिर जहरीला पदार्थ खाया और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सारे घटनाक्रम का उसने लाइव वीडियो भी बनाया है। मृतक के परिजन ने स्थानीय पुलिस को एप्लीकेशन देकर कार्रवाई की मांग की। मामला महाराष्ट्र का होने के कारण पुलिस ने मुंबई पुलिस से बात करा दी। मृतक गंगाघाट थाना क्षेत्र के जाजमऊ चौकी अंतर्गत एकलाख नगर का रहने वाला था। ‌
यह भी पढ़ें

गजब: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में अपनों की जगह परीक्षा देने पहुंचे चार शिक्षक, पांच के खिलाफ कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गंगा घाट थाना क्षेत्र के जाजमऊ चौकी अंतर्गत एकलाख नगर का रहने वाला युवक ने मुंबई से वीडियो भेजा है।‌ जिसमें खून सना हाथ दिखा रहा है। पास में ब्लेड भी पड़ा हुआ है। अपने वीडियो में युवक ने बताया कि वह चूहे मार दवा खा रहा है। यदि कुछ हो जाए तो बता घर में बता देना।‌ एक वीडियो में खुद को फांसी लगाते हुए दिख रहा है।

क्या कहती है गंगा घाट थाना पुलिस?

इस संबंध में मृतक परिजन ने गंगा घाट थाना में शिकायती पत्र देकर एक महिला पर आरोप लगाया है। मृतक परिजनों का कहना है कि गर्भवती होने के बाद मुस्कान नाम की महिला बेटे से पैसे की मांग कर रही थी। न देने पर झूठे मुकदमे में फंसने की भी धमकी दे रही थी। इस संबंध में गंगा का थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक परिजन आए थे। मामला मुंबई का है। मृतक परिजनों की मुंबई पुलिस से बातचीत करा दी गई है। मुंबई पुलिस ने बुलाया है। ‌

Hindi News / Unnao / प्रेम प्रसंग में ब्लैकमेल: परेशान युवक ने मुम्बई में अपने आप को दी खौफनाक मौत, खड़े हुए रोंगटे

ट्रेंडिंग वीडियो