scriptयूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिल रही एक लाख तक की सब्सिडी, अब पोर्टल की जगह की गई नई व्यवस्था | Subsidy on electric vehicles: for subsidy made new arrangement | Patrika News
उन्नाव

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिल रही एक लाख तक की सब्सिडी, अब पोर्टल की जगह की गई नई व्यवस्था

Subsidy on electric vehicles इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिये सरकार सब्सिडी दे रही है। यह सब्सिडी 5 हजार से एक लाख रुपए तक की है। एआरटीओ प्रशासनिक बताया कि वाहन स्वामियों को सब्सिडी लेने में परेशानी हो रही थी। अब ने नई व्यवस्था से काफी आसानी होगी।

उन्नावMar 21, 2025 / 08:17 am

Narendra Awasthi

इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी
Subsidy on electric vehicles इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले वाहन स्वामियों को पांच हजार से एक लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल रही है। जिसके लिए एक पोर्टल बनाया गया था। जिसके माध्यम से वाहन स्वामियों को सब्सिडी दी जा रही थी। लेकिन अब नई व्यवस्था की गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्वेता वर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। जिससे वाहन स्वामियों को राहत मिलेगी और सब्सिडी के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का आदेश: 1 अप्रैल को बैंकों में नहीं होगा कामकाज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव की एआरटीओ प्रशासनिक श्वेता वर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण संरक्षण और ईंधन की बचत में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार सब्सिडी दे रही है। इस समय सब्सिडी के लिए वाहन स्वामियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले वाहन स्वामियों को सब्सिडी उनके खाते में पहुंचाई जाएगी। इसके लिए शासन ने नई व्यवस्था की है। पहले सब्सिडी वितरण के लिए परिवहन विभाग ने पोर्टल बनाया था। लेकिन पोर्टल में बीच-बीच में काफी परेशानी हुई। जिससे वाहन स्वामियों को सब्सिडी नहीं मिली।

देना पड़ेगा अकाउंट नंबर

एआरटीओ (प्रशासनिक) ने बताया कि पोर्टल वाली व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों के स्वामियों को स्थानीय परिवहन विभाग में बैंक खातों का नंबर देने की अनिवार्यता कर दी गई है। जिससे कि सब्सिडी उनके खाते में सीधे भेज दी जाएगी। ई-वाहन खरीदते समय डीलर परिवहन कार्यालय में आवेदन करेगा। इसके बाद सब्सिडी वाहन स्वामी के खाते पर भेज दी जाएगी व। सरकार की ई-बाइक पर पांच हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है। जबकि ई कार पर एक लाख रुपये और एक गुड्स पर एक एक लाख रुपए की सब्सिडी मिल रही है।

Hindi News / Unnao / यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिल रही एक लाख तक की सब्सिडी, अब पोर्टल की जगह की गई नई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो