scriptदो वक्त के खाने के लिए तरस रहा था मजदूर, अचानक मिला आयकर का नोटिस, देख कर रह गए सन्न | poor labour of aligarh suddenly recieved 89 lakh rupees incone tax notice | Patrika News
यूपी न्यूज

दो वक्त के खाने के लिए तरस रहा था मजदूर, अचानक मिला आयकर का नोटिस, देख कर रह गए सन्न

अलीगढ़ के एक मजदूर को आयकर विभाग से 89 लाख रुपये का नोटिस मिला, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए।

अलीगढ़Mar 31, 2025 / 02:48 pm

Krishna Rai

Aligarh News

Aligarh News

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ताले की स्प्रिंग बनाने वाले एक गरीब कारीगर योगेश शर्मा को आयकर विभाग से 89 लाख रुपये का नोटिस मिला, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। आर्थिक तंगी से जूझ रहे योगेश मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं और किराए के मकान में रहते हैं।

बिल न भर पाने के कारण कटा कनेक्शन

 योगेश की जिंदगी पहले ही कठिनाइयों से भरी थी। बिजली का बिल न भर पाने के कारण कनेक्शन कट चुका है, पत्नी टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, और बीते दो दिनों से घर में चूल्हा तक नहीं जला। इस बीच आयकर विभाग का 89 लाख रुपये का नोटिस उनके परिवार के लिए एक और बड़ा झटका बनकर आया।

पैन कार्ड के दुरुपयोग की आशंका

योगेश का कहना है कि उनकी कमाई इतनी नहीं कि वह इतनी बड़ी राशि का कर चुका सकें। उन्हें शक है कि किसी ने उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग किया है, जिसके चलते यह नोटिस आया है।

सरकार से लगाई मदद की गुहार

योगेश शर्मा जो अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके में नौरंगाबाद नौ देवी मंदिर के सामने रहते हैं, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से न्याय की अपील की है। वह चाहते हैं कि उनकी स्थिति की जांच हो और इस संकट से उन्हें राहत मिले। योगेश ने आश्चर्य जताते हुए कहा, “मैं मजदूरी करता हूं, मेरे पास इतना पैसा कहां से आएगा? जांच होनी चाहिए, तभी सच सामने आएगा।”
यह मामला आयकर विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। आखिर एक गरीब मजदूर को 89 लाख रुपये का नोटिस कैसे मिल सकता है? यह सवाल हर किसी को हैरान कर रहा है।

Hindi News / UP News / दो वक्त के खाने के लिए तरस रहा था मजदूर, अचानक मिला आयकर का नोटिस, देख कर रह गए सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो