चरथावल थाना क्षेत्र की है घटना
यह घटना चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोपों के अनुसार यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति युवती को खेत में ले गया और उसके साथ गलत कार्य करने कोशिश की। इतना ही नहीं किशोरी के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद युवती चिल्लाई तो मामला खुल गया। ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस भी आ गई। पीड़ित लड़की के परिवार वालों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया। अब इस मामले में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में सभी के सामने आरोपी अधेड़ को दो जूते मारने की सजा सुनाई गई। पंचायत ने दो जूते मारकर इस पूरे मामले के रफा-दफा कर दिया। इसी बीच पंचायत का एक वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में दिखाई दे रहा मारे जा रहे जूते
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति जो अधेड़ है उसे सभी के सामने जूते मारे जा रहे हैं। इसके बाद आरोपी को जाने के लिए कहा जाता है। यहां महिलाएँ भी खड़ी हैं और वीडियो देखने से पता चलता है कि ये पंचायत गांव के ही एक व्यक्ति के घर पर बुलाई गई थी। यह घटना अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लड़की की उम्र करीब 26 वर्ष है जबकि आरोपी की उम्र करीब 60 वर्ष है। पीड़ित का कहना है कि उस पर जो आरोप लगाए गए हैं वे सभी बे बुनियाद हैं।
पंचायत में बुजुर्ग पर हमले की भी कोशिश
बताया जाता है कि पंचों ने बुजुर्ग को दो जूते मारे जाने की सजा सुनाई तो पीड़ित पक्ष को इस पर संतुष्टि नहीं हुई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने बुजुर्ग पर हमला करने की कोशिश भी की। पंचायत में बुजुर्ग पर हमले की खबर फैली तो मामला और बढ़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि मामला गलत है बुजुर्ग पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।