scriptवाराणसी में सांड ने ले बीती 14 कर्मचारियों की नौकरी, नगर निगम में हड़कंप | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी में सांड ने ले बीती 14 कर्मचारियों की नौकरी, नगर निगम में हड़कंप

सीएम योगी होली पूर्व वाराणसी के दौरे पर थे, इस दौरान कबीरचौरा क्षेत्र में सीएम रूट पर एक सांड आ गया, अचानक हुई इस तरह की घटना को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों पर कड़ी कारवाई की है।

वाराणसीMar 18, 2025 / 09:27 pm

anoop shukla

होली के ठीक पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर थे इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ वह विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने भी पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी दौरान जनपद में सीएम रूट पर सांड़ दिखने की सूचना प्राप्त हुई थी। अब इस मामले में वाराणसी नगर निगम की तरफ से लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व काशी आगमन के दौरान जनपद के कबीरचौरा स्थित रूट मार्ग पर छुट्टा पशुओं के आने की बात सामने आई थी।
यह भी पढ़ें

PAC जवान के तीन बेटे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए सफल…क्षेत्र में खुशी की लहर

नगर निगम के 14 आउटसोर्स कर्मचारी कार्यमुक्त, दो रेगुलर कर्मचारी सस्पेंड

फिलहाल वाराणसी नगर निगम की तरफ से जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में 14 आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य मुक्त कर दिया गया है, इसके अलावा दो नियमित कर्मचारी भी निलंबित किए गए हैं। इसके साथ ही भविष्य के ऐसे प्रमुख कार्यक्रम को लेकर सख्त चेतावनी भी दी गई है। बता दें कि होली के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के साथ-साथ विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया। इसी दौरान उनके रूट कबीर चौरा स्थित छुट्टा पशुओं के सामने आने की बात कही जा रही थी. फिलहाल इस मामले में वाराणसी नगर निगम की तरफ से सख्त कार्रवाई की गई है।इसके साथ ही भविष्य के ऐसे प्रमुख कार्यक्रम को लेकर सख्त चेतावनी भी दी गई है।

इन कर्मचारियों की सेवा हुई समाप्त

हटाए गए संविदा कर्मचारियों में रजत प्रजापति, राकेश प्रजापति, शुभम प्रजापति, निशांत मौर्या, दीपक शर्मा, रामबाबू, राजेश कुमार, गंगा राम, आशीष प्रजापति, राघवेंद्र चौरसिया, अरविंद यादव, अंकित यादव, लालधारी यादव और श्याम सुंदर शामिल हैं। नगर निगम ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि हटाए गए कर्मियों के स्थान पर अनुशासित और दक्ष कार्मिकों की नियुक्ति की जाए। ये सभी कर्मचारी वॉरियर्स सिक्यूरिटी एंड सर्विसेज नामक फर्म के माध्यम से नियुक्त किए गए थे।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में सांड ने ले बीती 14 कर्मचारियों की नौकरी, नगर निगम में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो