scriptवाराणसी का छितौना बना जातीय संघर्ष का केंद्र, क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने मचाया जम कर उत्पात…ACP की वर्दी फाड़ी | Chittauna of Varanasi became the center of caste conflict, Kshatriya Mahasabha played hide and seek for hours between police and workers | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी का छितौना बना जातीय संघर्ष का केंद्र, क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने मचाया जम कर उत्पात…ACP की वर्दी फाड़ी

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छितौना गांव में हाल ही में ठाकुरों और राजभर के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने जम कर सड़क पर हंगामा किए।

वाराणसीJul 15, 2025 / 04:58 pm

anoop shukla

Up news, Varanasi, police, politics

फोटो सोर्स: पत्रिका, वाराणसी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का जमकर उपद्रव

वाराणसी के छितौना में जातीय संघर्ष का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। यहां बीते कुछ दिनों से चल रहा ठाकुरों और राजभर के बीच हुई मारपीट का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। मंगलवार को ठाकुरों के समर्थन में छितौना जा रहे क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता को मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस ने वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर संदहा के पास रोक दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए और घंटों हंगामा किए। सूचना मिली है कि इस छीना झपटी में ACP दशाश्वमेध डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी की वर्दी फट गई है।

संबंधित खबरें

करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर मचाया उपद्रव

हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को सड़क पर लाठियां पटक कर खदेड़ दिया। इसी बीच दुबारा कार्यकर्ता वही पहुंच गए और विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए। पुलिस ने जाम की समस्या को देखते हुए हाईवे को वनवे कर दिया। दोपहर बाद दो बजे पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर हाईवे खाली कराया। इस दौरान आधा दर्जन थानों की फोर्स तैनात थी। छितौना गांव के बाहर पोस्टर लगाया गया है। जिस पर लिखा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में आकर किसी भी प्रकार की कोई राजनीति न करे। पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश में जातीय संघर्ष करा रही है।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी का छितौना बना जातीय संघर्ष का केंद्र, क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने मचाया जम कर उत्पात…ACP की वर्दी फाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो