पुलिस चेकिंग के दौरान पिकअप सवार बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह डाफी टोल प्लाजा से गुजरकर एक पिकअप प्याज लेकर बिहार की ओर जा रही थी। टोल के पास पुलिया पर मौजूद पुलिसकर्मी ने चेकिंग के लिए वाहन को रुकवाया तो चालक ने बिहार में प्याज ले जाने की जानकारी दी। जब पुलिस ने पीछे चेकिंग शुरू की तो ड्राइवर ने पिकअप सर्विस रोड पर भगा दी। पुलिस टीम ने पीछा शुरू कर दिया। पुलिस को आता देखकर पिकअप से बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, गोली चलते देख पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दिया।
पुलिस की जवाबी कारवाई में दो बदमाश घायल, गौवंश बरामद
पुलिस को आता देख बदमाशों ने पिकअप छोड़ दी और पैदल ही भागने लगे। दोनों तरफ से फायरिंग में तस्करों के पैर में गोली लग गई। इसी बीच पुलिस ने बदमाशों को घेरकर दबोच लिया। आरोपियों की पहचान रामपुर निवासी मोहम्मद हसन और बरेली निवासी नजीमुद्दीन पुत्र मोहम्मद याकूब के रूप में हुई। वाहन की तलाशी ली तो पता चला कि दोनों प्याज के नीचे गोवंश छिपाकर ले जा रहे थे। घायल पशु तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस एनकाउंटर की सूचना के बाद ADCP सरवणन टी., ACP भेलूपुर ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस दोनों घायलों से पूछताछ करेगी।