scriptसामूहिक विवाह : 193 जोड़े …3860 लोगों का खाना फिर भी पत्तल लेकर पूड़ी दो, सब्जी दो करते रहे लोग; हंगामा | Ruckus created in CM Samuhik Vivah Karyakram no enough food available | Patrika News
वाराणसी

सामूहिक विवाह : 193 जोड़े …3860 लोगों का खाना फिर भी पत्तल लेकर पूड़ी दो, सब्जी दो करते रहे लोग; हंगामा

यूपी के वाराणसी में 193 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ। इसके बाद खाने की बारी आई तो हंगामा हो गया। किसी को पूड़ी मिली तो किसी को सब्जी, दिनभर के भूखे लोग इधर-उधर भटकते रहे। अखिलेश यादव ने इस मामले पर तंज कसा है।

वाराणसीMay 16, 2025 / 12:18 pm

Avaneesh Kumar Mishra

सामूहिक विवाह में खाना न मिलने पर हंगामा करते लोग।

वाराणसी में गुरुवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था। 193 जोड़ो ने यहां फेरे लिए। लेकिन, फेरों के बाद हंगामा हो गया। हंगामें का कारण खाना कम जाना रहा। बताया जा रहा 100 से ज्यादा जोड़े बिना खाना खाए ही वापस लौट गए। यहां तक की बुआ-फूफा और समधी तक को खाना नहीं मिला।

संबंधित खबरें

मामला वाराणसी जिले के हरहुआ(पिंडरा) क्षेत्र का है। यहां खाना न मिलने पर राज्यमंत्री और विधायकों की मौजूदगी में ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बर्तन खाली देख कर्मचारी और वेटर काउंटर छोड़कर भाग गए। इस पूरे मामले पर BDO ने जांच के आदेश दिए हैं।

अखिलेश यादव ने X पर लिखा पोस्ट

‘भ्रष्टाचार के लिए भाजपाइयों का पेट सुरसा के मुंह जैसा है।’ उन्होंने लिखा सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हन समेत उनके परिजन समारोह से भूखे लौटे। भाजपाई ‘कोरोना दान’ का तो खा गये अब क्या ‘कन्या दान’ का भी… शर्मनाक! ये तो प्रधान संसदीय क्षेत्र का हाल है। जनता पूछ रही है कि इसकी जांच वहां वाले इंजन करेंगे या यहां वाले? जब सारा हिसाब-किताब दोनों मिलकर करते हैं तो जांच की औपचारिकता भी दोनों को मिलकर करनी चाहिए।

खाना कम पड़ने पर डीएम और विधायक के अलग-अलग सुर

खाना कम पड़ने की बात पर डीएम और विधायक दोनों के सुर अलग-अलग हैं। डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जब खाना शुरू हुआ तो कुछ बाहरी लोग यहां आ गए और उन्हीं की वजह से खाना कम पड़ गया। ठेकेदार और जिम्मेदार अफसरों की भूमिका की रिपोर्ट मांगी गई है। जबकि विधायक त्रिभुवन राम का कहना है कि ठेकेदार ने खाना कम बनाया था। किसी के घुसने से कोई कमी नहीं आई। मैं इसकी शासन से शिकायत करूंगा।

193 जोड़ो ने लिए फेरे

हरहुआ ब्लॉक में गुरुवार को 193 जोड़ों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। काशी कृषक इंटर कॉलेज में 193 जोड़ों ने सात फेरे लिए। इसमें 4 मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे। इस दौरान राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। पिंडरा विधायक अवधेश सिंह और अजगरा विधायक टी. राम समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

किसी को मिली सब्जी तो किसी को चावल

घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक कहता है- पूड़ी दो, पूड़ी… कुछ नहीं मिल रहा है। क्या करें? ‘जवाब में खाना परोसने वाला कहता है, ‘हम क्या करें? जाकर अधिकारी से कहिए। इस बीच एक युवक समारोह में शामिल होने आए व्यक्ति से पूछता है- खाने में क्या मिला है?’ जवाब में व्यक्ति कहता है- सब्जी है। मटर है।
इस पर युवक पूछता है- पूड़ी, चावल मिला आपको? ‘व्यक्ति गुस्से में कहता है- कुछ नहीं मिला है। भाई, क्या करें? यहां की व्यवस्था यही है। जाकर अधिकारियों से इसकी शिकायत करिए।

इसके बाद समारोह में आए लोग खुद से खाना निकालकर खाने लगते हैं। थोड़ी देर में पूरा खाना खत्म हो जाता है। इसके बाद एक युवक कहता है, ‘खाना नहीं, सिर्फ पत्तल मिला है। कुछ भी नहीं बचा है। बेटे, बहू और समधी को भी खाना नहीं मिला। सारी व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न हैं।’

3860 लोगों का खाना बनने का दावा

बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा-खाने के स्टॉल पर अचानक भीड़ बढ़ गई। 193 जोड़ों के हिसाब से 3860 लोगों का खाना बना होना चाहिए। क्योंकि वर और वधू पक्ष को 10-10 कूपन दिए जाते हैं। जिन्हें देने के बाद ही खाना मिलता है। इसके बाद खाना कैसे कम पड़ा, इसकी जांच करवाई जाएगी।
इस वजह से अफरा-तफरी मच गई। खाना निकालने को लेकर वेटरों से लोगों की बहस हो गई। इसके बाद वेटर वहां से भाग गए, जिससे व्यवस्था नियंत्रण के बाहर हो गई, क्योंकि भीड़ बहुत थी।
नियम के अनुसार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में वर और वधू पक्ष से 10-10 कूपन दिए जाते हैं, जिन्हें देने के बाद ही खाना मिलता है। 193 जोड़ों की शादी हुई। ऐसे में 3,860 लोगों का खाना बनाया गया होगा। इसके बावजूद खाना कैसे कम हुआ, इसकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें

बेटी की तबीयत बिगड़ी… डॉक्टर ने बताया वो मां बनने वाली है, अब DNA रिपोर्ट ने खोला राज

हर जोड़े को दी जाती है 51 हजार की सहायता

सरकार ने गरीब लोगों के लिए पहल करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की। इस योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक जोड़े को 51 हजार की सहायता की जाती है।

Hindi News / Varanasi / सामूहिक विवाह : 193 जोड़े …3860 लोगों का खाना फिर भी पत्तल लेकर पूड़ी दो, सब्जी दो करते रहे लोग; हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो