scriptUP Weather: यूपी में मौसम लेगा रौद्र रूप, 58 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट | UP rain alert: Weather will turn fierce in UP, alert of rain and thunderstorm in 58 districts | Patrika News
वाराणसी

UP Weather: यूपी में मौसम लेगा रौद्र रूप, 58 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में 4 से 6 मई तक मौसम में भारी बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग ने तेज आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।

वाराणसीMay 03, 2025 / 08:11 am

Krishna Rai

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में 4 से 6 मई तक मौसम में भारी बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग ने तेज आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है। शनिवार को तराई, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 33 जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 58 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
58 जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Up rain alert
ब्रज क्षेत्र में भारी तबाही: 4 मौतें, कई झुलसे

शुक्रवार को ब्रज क्षेत्र में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कई झुलस गए।

एटा: दीक्षा (16) की बिजली गिरने से मौत।
फिरोजाबाद: मनरेगा मजदूर विष्णु (35) और सत्येंद्र सैलानी (36) की मौत, देवेंद्र (32) गंभीर रूप से झुलसे।

इटावा (एका, पवरई गांव): जयदयाल (47) की मौत।

अलीगढ़ (गंगीरी): दो लोग झुलसे।

नगला जाट में तेज आंधी से मकान की छत गिरी।
बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त

आगरा, मथुरा, कासगंज, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर जैसे जिलों में आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित, पेड़ और कच्चे मकान गिरे, तथा जलभराव से आवागमन प्रभावित हुआ।
प्रदेशभर में बढ़ेगा असर: पश्चिमी विक्षोभ और नम हवाओं की भूमिका

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश

सीएम योगी ने राहत कार्यों को प्राथमिकता देने, फसल और जनहानि के सर्वे के आदेश दिए हैं। साथ ही, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

Hindi News / Varanasi / UP Weather: यूपी में मौसम लेगा रौद्र रूप, 58 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो