आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी
- 13 गेंद- यशस्वी जायसवाल (आरआर) बनाम केकेआर, 2023
- 14 गेंद- केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018
- 14 गेंद- पैट कमिंस (केकेआर) बनाम एमआई, 2022
- 14 गेंद- रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) बनाम सीएसके, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने चेन्नई के गेंदबाजों को पानी पिलाते हुए पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़ दिए। जैकब बेथल 33 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। 12वें ओवर में विराट कोहली भी चलते बने। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। अगर वह 2 रन और बना लेते तो ऑरेन्ज कैप पर कब्जा कर लेते। जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी के बाद रन गति धीमी पड़ गयी और 18 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 159 रन हो गया लेकिन इसके बाद शेफर्ड ने आखिरी दो ओवरों में क्या आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की। शेफर्ड ने खलील अहमद के पारी के 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर कुल 33 रन बटोरे।
शेफर्ड का कहर यहीं नहीं थमा। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में मतीशा पथिराना की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाकर न केवल अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि आरसीबी को 213 रन तक भी पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में 21 रन पड़े। 18 ओवर के बाद आरसीबी ने मात्र 159 रन ही बनाए थे, हालांकि इसके बाद रोमारियो शेफर्ड नाम का तूफान आया और अंतिम दो ओवर में कुल 54 रन बने और आरसीबी एक ऐसे स्कोर पर पहुंच गई है जिसे हासिल करना चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी को देखते हुए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। मोमेंटम भी इस समय आरसीबी के खेमे में है। शेफर्ड ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और छह छक्के उड़ाए। उन्होंने आखिरी दो ओवरों में चेन्नई की गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।