आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के दोनों पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान मेघ गर्जन और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो लोगों को असुविधा का सामना करा सकती हैं। हालांकि, दिन में धूप निकलने से तापमान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा और गर्मी का एहसास जारी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, आज झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और बलिया में एक या दो जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली और गाज़ीपुर में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। इसके बाद मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है। 22 मार्च से पश्चिमी यूपी और 23 मार्च से पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, और इस अवधि में किसी प्रकार की कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।
बांदा में पिछले दिनों अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं, बहराइच में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे कम तापमान था।