scriptUP Rain: यूपी के 35 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने बिजली गिरने की भी दी चेतावनी | UP Rain: There will be heavy rain with thunderstorms in 35 districts of UP, meteorologists have also warned of lightning | Patrika News
वाराणसी

UP Rain: यूपी के 35 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने बिजली गिरने की भी दी चेतावनी

UP Rain News: पिछले कुछ दिनों से यूपी के मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला हुआ है। अभी तक तेज धूप और गर्मी सता रही थी वहीं अब छिटपुट बारिश से काफी राहत मिली है। रविवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है। कहीं कहीं वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

वाराणसीMar 23, 2025 / 03:18 am

Krishna Rai

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल चुका है, और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। शनिवार को भी प्रयागराज, वाराणसी और आसपास के 9 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे गर्मी में कुछ राहत मिली। हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से गर्मी में फिर से बढ़ोतरी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, और पूर्वी- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बारिश और आंधी का अलर्ट
आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के दोनों पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान मेघ गर्जन और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो लोगों को असुविधा का सामना करा सकती हैं। हालांकि, दिन में धूप निकलने से तापमान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा और गर्मी का एहसास जारी रहेगा।
UP Weather news
इन जिलों में रविवार को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और बलिया में एक या दो जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली और गाज़ीपुर में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
तापमान में वृद्धि की संभावना
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। इसके बाद मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है। 22 मार्च से पश्चिमी यूपी और 23 मार्च से पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, और इस अवधि में किसी प्रकार की कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।
हालिया तापमान रिकॉर्ड
बांदा में पिछले दिनों अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं, बहराइच में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे कम तापमान था।

Hindi News / Varanasi / UP Rain: यूपी के 35 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने बिजली गिरने की भी दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो