scriptUP Rain: उत्तर प्रदेश में मौसम ने लिया यूटर्न, 65 जिलों में आंधी, बिजली और बारिश का अलर्ट जारी | UP Weather: Weather took a U-turn in Uttar Pradesh, alert issued for strong winds, lightning and rain in 65 districts | Patrika News
वाराणसी

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मौसम ने लिया यूटर्न, 65 जिलों में आंधी, बिजली और बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट बदला है। दो दिन पहले तक गर्मी और लू ने हैरान करना शुरू ही किया था कि अचानक से मौसम का मिजाज बदला और कई जिलों में हुई बारिश से तापमान में परिवर्तन आ गया। वहीं अब अगले दिनों में प्रदेश के 65 जिलों में बिजली, आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वाराणसीMay 23, 2025 / 05:27 am

Krishna Rai

UP Weather: बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा और झांसी में गर्म हवाओं का असर बना रहा, लेकिन हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट की संभावना है और लू की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए राज्य के 65 से ज्यादा जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है, साथ ही 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने के कारण शनिवार से बारिश की तीव्रता और विस्तार में इजाफा होगा। इससे पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना होगा।
इन जिलों में वज्रपात और तेज बारिश की संभावना:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।
प्रदेशवासियों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है और संभव हो तो खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।

Hindi News / Varanasi / UP Rain: उत्तर प्रदेश में मौसम ने लिया यूटर्न, 65 जिलों में आंधी, बिजली और बारिश का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो