scriptवाराणासीः एक और इश्क का खौफनाक अंजाम, कोतवाली परिसर में गई महिला की जान | Varanasi Another Love Story Ends in Tragedy Woman Dies Inside Police Station Premises | Patrika News
वाराणसी

वाराणासीः एक और इश्क का खौफनाक अंजाम, कोतवाली परिसर में गई महिला की जान

वाराणासी के कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। महिला की गोद में डेढ़ महीने का बच्चा था। 28 साल की पूजा यादव ने डीएसपी कार्यालय के बाहर जहर खा लिया।

वाराणसीJul 11, 2025 / 11:36 pm

Krishna Rai

वाराणासी के कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। महिला की गोद में डेढ़ महीने का बच्चा था। 28 साल की पूजा यादव ने डीएसपी कार्यालय के बाहर जहर खा लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप

इस घटनाक्रम के दौरान पूजा यादव का डेढ़ साल का दुधमुंहा बच्चा भी उसकी गोद में था। मृतका के परिजनों ने आरोप लगयाा है कि महिला थाने की प्रभारी और पुलिसकर्मी उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे। पूजा यादव के खिलाफ एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी और इसी के संबंध में उसे थाने बुलाया गया था।
परिजनों ने मीडिया को बताया है कि पूजा को प्रेम संबंधों में विवाद को लेकर महिला थाने बुलाया गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूजा को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी थी।

2020 में हुई थी महिला की शादी

पूजा की शादी 2020 में हो गई थी। दावा किया जा रहा है कि पूजा गांव के ही एक युवक रोशन के साथ प्रेम संबंधों में थी। लेकिन रोशन किसी और युवती के साथ भी रिलेशनशिप में था। इसी युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। पूजा के परिजनों का कहना है कि थाने में उस पर समझौता करने का इतना दबाव बनाया गया कि वो मानसिक रूप से टूट गई और उसने वहीं जहर खा लिया।
पूजा महिला थाने से निकलकर डीएसपी कार्यालय की तरफ गई और वहीं गिर गई। कुछ देर बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मामले में पुलिस रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

महाराष्ट्र के नासिक में फलों का कारोबार करता था पूजा का पति

पूजा का पति महाराष्ट्र के नासिक में फलों का कारोबार करता है। शादी के बाद उसे दो बेटे हुए। घटना के समय वह अपने छोटे बेटे को लेकर थाने पहुंची थी। इस पूरे घटनाक्रम पर महिला थाने की प्रभारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं घटना कोतवाली थाना परिसर की है, ऐसे में कोतवाली पुलिस इसकी जांच कर रही है।
इस प्रकरण में पुलिस को अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल जरूर उठ रहे हैं।

Hindi News / Varanasi / वाराणासीः एक और इश्क का खौफनाक अंजाम, कोतवाली परिसर में गई महिला की जान

ट्रेंडिंग वीडियो