जुदा अंदाज में दिखे शिवराज
जब शिवराज सिंह चौहान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से मुलाकात करने पहुंचे तो उनके चेहरे खिलखिला उठे। उन्होंने एक बच्चे से बात करते हुए पूछा कि बेटा तुम किस क्लास में पढ़ते हो। बच्चे ने कहा- थर्ड में। इसके बाद उन्होंने पूछा कि पढ़कर क्या बनना चाहते हो। तो जवाब दिया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है। फिर उन्होंने सिर पर हाथ फेरते हुए कहा- कॉन्ग्रेट्स छोटू…अच्छे से मेहनत करना तो डॉक्टर जरूर बनोगे।
लाड़ली बहनों और भंजियों के साथ ली सेल्फी
शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों और भंजियों के साथ भी सेल्फी ली। कृषि मंत्री का यही अंदाज उन्हें अलग बनाता है। वह एसी कोच में बैठकर सफर करने की बजाय यात्रियों के बीच पहुंचे और उनसे संवाद किया। गंजबसौदा स्टेशन पर उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
गंजबसौदा रेलवे स्टेशन निरीक्षण किया
गंजबसौदा रेलवे स्टेशन पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी का विजन है कि सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं मिलें। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस शासनकाल में रेलवे स्टेशन की स्थिति खराब थी। चारों तरफ गंदगी रहती थी। शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर 31 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्माण कार्य किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी जोड़ी जाएगी। मंत्री ने इन विकास कार्यों के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।