दरअसल, पूरा मामला अहमदपुर रोड स्थित डुंडा गांव का है। शुक्रवार की शाम खेतों में आग लग गई थी। हवा के कारण भूसे और लकड़ियों में आग गई। जिसके कारण आग गांव तक आ पहुंची। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया, लेकिन आग फिर से भड़क गई। लगभग 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दो घरों तक आग पहुंच चुकी थी। इसके बाद आग की चिंगारी भूसे के ढेर तक पहुंच गई। देर रात आग फिर से भड़क उठी और 8 घरों की चपेट में ले लिया।
इधर, प्रशासन नुकसान का आंकलन करने में जुट गया है।