scriptWeight Loss : बिना जिम जाए वजन घटाएं, रात की ये 3 आदतें हैं कमाल | 3 Simple Night Habits post dinner increase Your Weight Loss speed | Patrika News
वेट लॉस

Weight Loss : बिना जिम जाए वजन घटाएं, रात की ये 3 आदतें हैं कमाल

Weight loss Habits : आज की तेज ज़िंदगी में फिट रहना बेहद जरूरी है। वजन कम करना प्राथमिकता है, और डाइटिंग-एक्सरसाइज़ के अलावा कुछ आसान आदतें भी मदद करती हैं। खासकर डिनर के बाद की 3 आदतें मेटाबॉलिज्म बढ़ा सकती हैं और फैट बर्निंग तेज कर सकती हैं। इन्हें जरूर अपनाएं।

भारतMay 01, 2025 / 06:55 am

Manoj Kumar

3 Simple Night Habits after post dinner increase Your Weight Loss rapidly

3 Simple Night Habits after post dinner increase Your Weight Loss rapidly

Post Dinner Habits for Weight Loss : वजन घटाना (Weight Loss) रात के खाने के बाद की ये 3 आदतें तेजी से घटा सकती हैं वजन) आजकल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टॉपिक है। जब देश की 60% आबादी मोटापे से जूझ रही हो, तो वजन कम करने के आसान और तेज तरीके ढूंढना ज़रूरी हो जाता है। लोग अक्सर एक्सरसाइज और हेल्दी खाना जैसी बातें जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात के खाने के बाद की कुछ आदतें भी आपका वजन घटाने (Weight Loss) में मदद कर सकती हैं?

खाने के बाद टहलना — आसान लेकिन असरदार आदत (Walk after Dinner Benefits)

रात के खाने के तुरंत बाद 10 से 15 मिनट की हल्की वॉक करना बहुत फायदेमंद होता है। इससे सिर्फ खाना जल्दी पचता नहीं, बल्कि ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है। एक रिसर्च के अनुसार, भोजन के 30 से 60 मिनट के भीतर ब्लड शुगर पीक पर पहुंचता है, और उस वक़्त टहलने से इंसुलिन का प्रभाव कम हो सकता है, जो वजन बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदार होता है।
यह भी पढ़ें : Vitamin B12 Foods : शरीर में विटामिन B12 बढ़ाने वाली 6 खाने की चीजें

कैसे करें:

खाने के 10 मिनट बाद घर के आसपास टहलिए।

तेज़ दौड़ने की ज़रूरत नहीं, धीमी और आरामदायक चाल भी पर्याप्त है।

हर्बल या ग्रीन टी पिएं — पाचन और मेटाबॉलिज़्म को बढ़ावा (Green tea Benefits)

डिनर के बाद ग्रीन टी, दालचीनी की चाय या अदरक की चाय पीना पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है और मेटाबॉलिज़्म को तेज़ करता है। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को डिटॉक्स करते हैं और नींद में भी कैलोरी बर्न करने में मदद करते हैं।
बेस्ट विकल्प:

गुनगुना पानी + नींबू

दालचीनी या अदरक की चाय

कम कैफीन वाली ग्रीन टी

यह भी पढ़ें : Right Time to Drink Tea : चाय पीने का सही समय, कब पिएं और कब न पिएं, जानिए

भरपूर नींद लें — बिना मेहनत के वज़न कम करने का जरिया (8 hour sleep Weight loss)

क्या आप जानते हैं कि नींद की कमी आपके वजन बढ़ने का एक बड़ा कारण हो सकती है? नींद न पूरी होने पर भूख बढ़ाने वाले हार्मोन (घ्रेलिन) सक्रिय हो जाते हैं और भूख दबाने वाले हार्मोन (लेप्टिन) कम हो जाते हैं। इससे बार-बार भूख लगती है और ओवरईटिंग की संभावना बढ़ जाती है।
ध्यान रखने योग्य बातें:

रोजाना कम से कम 7–8 घंटे की नींद ज़रूरी है।

देर रात तक जागने से बचें, क्योंकि इससे लेट नाइट स्नैकिंग की आदत पड़ती है।

सोने से पहले मोबाइल या टीवी का इस्तेमाल कम करें।
वजन कम (Weight Loss) करना कोई जादू की छड़ी घुमाना नहीं है। इसके लिए बस रोज़ थोड़ा ध्यान देना पड़ता है, कुछ अच्छी आदतें डालनी पड़ती हैं। जैसे कि, रात का खाना खाने के बाद थोड़ा सा टहल लो सोने से पहले कोई अच्छी सी चीज पी लो और हाँ, नींद पूरी लो। अगर ये तीन काम आप रोज करते हो ना, तो देखना बस कुछ ही हफ्तों में आपकी बॉडी में फर्क नजर आने लगेगा।
फिटनेस का मूल मंत्र है — संतुलित खाना, हलचल भरा जीवन और सुकून भरी नींद।

Cinnamon for Weight Loss: पेट की चर्बी से परेशान हैं? करें इसका सेवन

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Health / Weight Loss / Weight Loss : बिना जिम जाए वजन घटाएं, रात की ये 3 आदतें हैं कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो